Last Updated:November 07, 2025, 11:56 IST
Faridabad Firing News; हरियाणा के फरीदाबाद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी. बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी में युवक ने एक छात्रा को गोली मार दी थी. घटना की वीडियो भी सामने आई थी और अब आरोपी को पुलिस ने गुरुग्राम से पकड़ा. आरोपी दो साल से परेशान कर रहा था, छात्रा अस्पताल से छुट्टी पर है.
हरियाणा के फरीदाबाद में छात्रा को गोली मारने का आरोपी.फरीदाबाद. हरियाणा के बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी में 3 नवंबर की शाम को लाइब्रेरी से पढ़ाई कर अपनी दो सहेलियों के साथ घर लौट रही 12वीं कक्षा की छात्रा पर सिरफिरे युवक ने गोली मार दी थी. इस घटना ने पूरे शहर को हिला दिया था. आरोपी जतिन मंगला ने छात्रा पर एकतरफा प्यार में गोली चलाई और मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गया था. यह पूरी वारदात नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली थी.
घटना के बाद फरीदाबाद पुलिस की पांच क्राइम ब्रांच टीमों ने आरोपी की तलाश में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया. आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी जतिन मंगला को गुरुग्राम के सिरमथला गांव से गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने घटना के समय इस्तेमाल किया गया हथियार कबूलपुर इलाके में छिपा रखा है. जिसके बाद बीती रात क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को हथियार बरामदगी के लिए कबूलपुर लेकर गई. मौके पर आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर पत्थरों के नीचे छिपी एक विदेशी पिस्तौल निकाल ली और क्राइम ब्रांच की टीम पर दो राउंड फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया. घायल आरोपी को तुरंत फरीदाबाद के बादशाह खान (सिविल) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक आरोपी खतरे से बाहर है.
दो साल से छात्रा को परेशान कर रहा था आरोपी
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी पिछले लगभग दो वर्षों से छात्रा को परेशान कर रहा था. उसने छात्रा को परेशान करने के लिए पिछले कुछ महीनों में आठ अलग-अलग सिम कार्ड खरीदे थे. आरोपी बार-बार अलग-अलग नंबरों से कॉल और मैसेज कर लड़की को धमकाता था. जब लड़की ने उससे बात नहीं की तो तो गुस्से में उसने गोली चलाकर घटना को अंजाम दिया.
छात्रा को अस्पताल से मिली छुट्टी
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी से बरामद पिस्तौल और फायरिंग में इस्तेमाल हुए कारतूसों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने हथियार कहां से खरीदा और क्या इस वारदात में किसी और की भूमिका थी. एसीपी वरुण दहिया ने कहा कि यह मुठभेड़ उन सभी अपराधियों के लिए चेतावनी है, जो गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं. उन्होंने कहा, “जो भी व्यक्ति समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करेगा या कानून अपने हाथ में लेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” वहीं, घायल छात्रा का अब इलाज पूरा हो चुका है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Faridabad,Faridabad,Haryana
First Published :
November 07, 2025, 11:38 IST

3 hours ago
