रोज झूठ बोलने में माहिर हैं बयान बहादुर, GST को लेकर विपक्ष पर बरसे PM मोदी

2 hours ago

Last Updated:September 29, 2025, 22:32 IST

PM Modi GST: पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में जीएसटी सुधारों की सराहना की, विपक्ष की आलोचना को 'बयान बहादुर का झूठ' बताया और स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया.

रोज झूठ बोलने में माहिर हैं बयान बहादुर, GST को लेकर विपक्ष पर बरसे PM मोदीपीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार के जीएसटी संबंधी कदमों की विपक्ष द्वारा आलोचना को सोमवार को ‘बयान बहादुर का झूठ’ बताकर खारिज कर दिया और कहा कि भाजपा-राजग ने ‘सुशासन का नया मॉडल’ स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि अब एक परिवार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय की तुलना में अपने एक लाख रुपये के वार्षिक घरेलू खर्च पर करीब 20,000 रुपये की बचत करेगा.

दिल्ली भाजपा मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जीएसटी सुधारों का लाभ खासकर विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों में लोगों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि आयकर में छूट और जीएसटी सुधारों के बाद हर साल लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी.

उन्होंने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जीएसटी छूट के तहत सीमेंट की कीमत कम होने के तुरंत बाद सीमेंट पर शुल्क बढ़ाकर ‘लूट’ मचाने का आरोप लगाया. उन्होंने अपनी सरकार की आलोचना के लिए विपक्ष पर पलटवार करते हुए यह आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये ‘बयान बहादुर’ रोज झूठ बोलने में माहिर हैं.

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में एक परिवार अपनी रोजमर्रा की जरूरतों पर सालाना एक लाख रुपये खर्च करता था, उसमें से 25,000 रुपये कर में चले जाते थे, और अब यह आंकड़ा सिर्फ 5,000-6,000 रुपये रह गया है. उन्होंने कहा कि अब एक परिवार लगभग 20,000 रुपये बचा पाएगा.

विपक्ष ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से कई वर्षों तक सरकार लोगों पर उच्च कर लगाती रही और हाल ही में जीएसटी में छूट दी गई. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भाजपा-राजग सरकारों ने देश में ‘सुशासन’ का एक नया मॉडल पेश किया है.’

उन्होंने कहा, ‘हम ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हमने देश और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी, भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का विश्वास दिलाकर देश को घोटालों से मुक्ति दिलाई.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकारों ने आम लोगों की बचत बढ़ाने और उन्हें लाभ पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित किया.’

पीएम मोदी ने कहा कि संप्रग शासन के दौरान केवल दो लाख रुपये तक की आय पर कर नहीं था जबकि अब 12,00,000 रुपये तक की आय करमुक्त है. पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों के साथ-साथ व्यापारियों से भी अपील करने का आग्रह किया. उन्होंने विदेशी वस्तुओं पर देश की निर्भरता कम करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘विदेशी उत्पादों पर हमारी निर्भरता जितनी कम होगी, उतना ही बेहतर होगा.’

अमेरिका की ओर से भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का शुल्क लगाए जाने के बाद से पीएम मोदी आत्मनिर्भर बनने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें स्वदेशी अपनाना होगा.’ उन्होंने इसे पूरे देश में एक आंदोलन बनाने का आह्वान किया.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 29, 2025, 22:27 IST

homenation

रोज झूठ बोलने में माहिर हैं बयान बहादुर, GST को लेकर विपक्ष पर बरसे PM मोदी

Read Full Article at Source