NIA की कस्‍टडी में भेजा गया उमर का साथी, जासिर बिलाल वानी अब उगलेगा राज

1 hour ago

Last Updated:November 27, 2025, 14:06 IST

Today Live: दिल्‍ली कार ब्‍लास्‍ट मामले में जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद से ही इसमें शामिल संदिग्‍धों की तलाश और पूछताछ की प्रकिया लगातार ...और पढ़ें

NIA की कस्‍टडी में भेजा गया उमर का साथी, जासिर बिलाल वानी अब उगलेगा राज

कांग्रेस बिहार चुनाव में हार की समीक्षा करेगी. (फाइल फोटो/PTI)

Today Live: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में हलचल है. शिकस्‍त की वजहों की पड़ताल के लिए अब कांग्रेस का टॉप लीडरशिप का महाजुटान होने जा रहा है. 61 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस को महज छह सीटें नसीब हुई. चुनाव में महागठबंधन 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. दूसीर तरफ, दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास कार बम ब्‍लास्‍ट मामले में एक्‍शन का दौर लगातार जारी है. इस मामले में उत्‍तर प्रदेश के 10 डॉक्टर से हुई पूछताछ. लखनऊ और सहारनपुर के डॉक्टर से एनआईए ने की पूछताछ की है. ये सभी डॉक्टर डॉ. शाहीन, डॉक्टर परवेज और डॉक्टर आदिल के संपर्क में रहे हैं. सूत्रों की मानें तो अभी तक पूछताछ में कुछ खास हासिल नहीं हुआ है. वहीं, एटीएस के अनुरोध पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 100 से अधिक कश्मीरी मूल के नागरिकों की वेरिफिकेशन रिपोर्ट एटीएस को भेज दी है.

अरुणाचल प्रदेश को लेकर भारत ने एक बार फिर चीन को आइना दिखाया है. भारत ने साफ कर दिया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और यह कभी न बदलने वाली सच्चाई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि चीनी सरकार के समक्ष हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और यह एक ऐसा तथ्य है जो स्वयंसिद्ध है. उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष द्वारा किसी भी तरह का इनकार इस निर्विवाद वास्तविकता को बदलने वाला नहीं है. साथ ही हमने नई दिल्ली और बीजिंग में चीनी सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया है. हमने साफ कर दिया है कि इस तरह के विवाद दोनों देशों के रिश्तों के लिए अच्छे नहीं हैं. अरुणाचल को लेकर ताजा घटनाक्रम तब सामने आया है, जब पूर्वोत्तर के इस राज्य की रहने वाली पेमा वांग थोंगडोक नाम की महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर चीनी अधिकारियों की तानाशाही का खुलासा किया.

महाराष्‍ट्र में चुनाव आयोग का बड़ा खुलासा

महाराष्‍ट्र राज्य चुनाव आयोग (SEC) के अनुसार, मुंबई के 1.03 करोड़ वोटरों में से करीब 10.64% यानी 11 लाख से ज्यादा नाम वोटर लिस्ट में दोहराए गए हैं. डेटा के मुताबिक, जिन वार्डों में सबसे ज्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले हैं, वे ज्यादातर वे क्षेत्र हैं जिन्हें पहले विपक्षी दलों के निगम पार्षद प्रतिनिधित्व करते थे. SEC ने आपत्तियां दर्ज कराने की आखिरी तारीख 27 नवंबर से बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दी. अंतिम वोटर लिस्ट 10 दिसंबर को जारी की जाएगी. जांच में सामने आया कि पिछले हफ्ते जारी ड्राफ्ट लिस्ट में 4.33 लाख वोटरों के नाम एक से ज्यादा बार दर्ज हैं, जिनमें कुछ नाम तो 2 बार से लेकर 103 बार तक दोहराए गए हैं. इससे कुल डुप्लीकेट एंट्रियों की संख्या बढ़कर 11,01,505 हो गई है. SEC ने नामों के दोहराव की वजह प्रिंटिंग में गड़बड़ी, लोगों का दूसरे स्थान पर शिफ्ट होना और मृतकों के नाम हटाने में लापरवाही को बताया है. अब बूथ स्तर के कर्मचारी घर-घर जाकर फॉर्म भरवाएंगे और सही जानकारी की पुष्टि करेंगे ताकि हर वोटर का नाम सिर्फ एक बार ही रहे.

November 27, 202514:06 IST

Today Live: जम्मू में बड़ा सड़क हादसा फ्लाईओवर के पिलर से बस टकराई, 13 यात्री घायल

Today Live: जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज बड़ा हादसा हुआ, जब जम्मू से कठुआ जा रही एक बस बड़ी ब्राह्मणा इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पिलर से जा टकराई. पुलिस के अनुसार, ड्राइवर के ओवरस्पीडिंग के कारण वाहन से नियंत्रण खो देने पर यह दुर्घटना हुई. हादसे में 13 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

November 27, 202513:28 IST

Daily Live: NIA की कस्‍टडी में भेजा गया उमर का साथी जासिर बिलाल वानी

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: दिल्‍ली कार ब्‍लास्‍ट मामले में बड़ी खबर सामने आई है. डॉ. उमर के साथी जासिर बिलाल वानी को एनआईए की कस्‍टडी में भेज दिया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी अब वानी से 7 दिनों तक पूछताछ कर साजिश से जुड़े राज उगलवाने की कोशिश करेगी. जासिर बिलाल वानी को जम्‍मू-कश्‍मीर में गिरफ्तार किया गया था.

November 27, 202511:19 IST

Daily Live: बहू फोर्ट टेरर प्‍लॉट केस का सरगना गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: जम्‍मू पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जो रियासी का रहने वाला बताया जा रहा है और फ़िलहाल Bathindi क्षेत्र में रह रहा था. युवक को पुलिस ने FIR संख्या 331/202 और धारा 113(3) BNS के तहत Bahu Fort थाना क्षेत्र की जांच के दौरान मुख्य संदिग्ध के रूप में चिन्हित किया है. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी को ऑनलाइन माध्यम से कट्टरपंथ की ओर धकेला जा रहा था और वह किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था. पुलिस के अनुसार, यह भी सामने आया है कि वह मोबाइल फ़ोन के ज़रिये पाकिस्तान और कुछ अन्य विदेशी नंबरों से लगातार संपर्क में था. पुलिस ने संदिग्ध के डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया है, जिन्हें टेक्निकल टीम द्वारा जांचा और विश्लेषित किया जा रहा है.

November 27, 202511:07 IST

Daily Live: जम्‍मू-कश्‍मीर में जामिया इस्‍लामिया इंस्‍टीट्यूट में पुलिस ने ली तलाशी

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की ओर से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार एक्‍शन लिया जा रहा है. हंदवाड़ा पुलिस ने वारीपुरा स्थित जामिया इस्‍लामिया इंस्‍टीट्यूट में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने संस्‍थान से लैपटॉप, डेस्‍कटॉप, सीपीयू और मोबाइल फोन को जांच के लिए जब्‍त किए हैं. दूसरी तरफ, शोपियां में भी पुलिस ने एक्‍शन लिया है. जामिया शिराजुल उलूम में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. आतंकवाद रोधी कार्रवाई के तहत ये एक्‍शन लिए जा रहे हैं.

November 27, 202511:02 IST

Daily Live: कर्नाटक कांग्रेस में संग्राम की कमान अब राहुल गांधी के हाथ

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने अपने ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसके साथ ही लंबे समय से चला आ रहा पावर टसल अब और तेज हो गया है. सीएम सिद्दारमैया और डिप्‍टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच कारपेट के अंदर चल रही खींचतान अब कांग्रेस के लिए टेंशन का सबब बन गया है. इस बीच, कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा कि सबको बुलाकर चर्चा की जाएगी, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल रहेंगे. सीएम और डिप्‍टी सीएम के साथ बैठक के बाद आलाकमान कोई फैसला लेगा.

November 27, 202509:34 IST

Daily Live: इंडियन आर्मी के जवानों से रूबरू होंगी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: भारतीय सशस्‍त्र बलों की सुप्रीम कमांडर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार 27 नवंबर 2025 को इंडियन आर्मी के जवानों से रूबरू होंगे. चाणक्‍य डिफेंस डायलॉग के शुभारंभ के मौके पर राष्‍ट्रपति अपना संबोधन देंगी.

November 27, 202509:31 IST

Daily Live: ऑनलाइन Winzo Games कंपनी के डायरेक्‍टर गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: ऑनलाइन Winzo Games कंपनी के डायरेक्‍टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की बेंगलुरु ब्रांच की टीम ने यह गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम सौम्या सिंह राठौर और श्पावन नंदा है. ईडी बेंगलुरु ज़ोन ने सौम्या सिंह राठौर और श्पावन नंदा, निदेशक, मि./ Winzo Games Pvt. Ltd. को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्थानीय जज के होम ऑफिस में पेश किया गया और उसकी रिमांड ली गई. अदालत ने उन्हें ईडी की कस्टडी में भेज दिया है और विभाग द्वारा दाख़िल रिमांड आवेदन पर विस्तृत बहस के लिए गुरुवार सुबह 11:30 बजे उन्हें दोबारा पेश करने का निर्देश दिया है. यह कार्रवाई हाल ही में ईडी द्वारा की गई तलाशी/सर्च कार्रवाई के बाद सामने आई है.

November 27, 202509:28 IST

Daily Live: दिल्‍ली के द्वारका में मुठभेड़

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: दिल्ली के द्वारका जिले में गैंगस्टर भाऊ गैंग के गुर्गे के साथ द्वारका नारकोटिक्स पुलिस की मुठभेड़ हुई है. दिल्ली के द्वारका इलाके में एनकाउंटर हुआ है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसकी पहचान अंकित के तौर पर की गई है. उसपर साल 2020 में हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली मारने का आरोप है.

November 27, 202509:27 IST

Daily Live: महाराष्ट्र: नगर निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: महाराष्ट्र के कल्याण में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) चुनावों से पहले इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में कांग्रेस की कल्याण इकाई के अध्यक्ष सचिन पोटे भी शामिल हैं. केडीएमसी चुनाव प्रस्तावित हैं लेकिन इसका कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किया गया है. पोटे ने इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनका इस्तीफा शीर्ष नेतृत्व के उस निर्देश के बाद आया है, जिसके तहत नए पदाधिकारियों के लिए जगह बनाने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसी तरह की नाराजगी का संकेत नहीं है और बाहरी दबावों तथा अन्य राजनीतिक दलों से उनकी पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव मिलने के बावजूद वह और उनके समर्थक कांग्रेस की विचारधारा और उसके नेतृत्व के प्रति वफादार रहेंगे.

November 27, 202509:24 IST

Daily Live: महिला ने कैब ड्राइवर पर लगाए बदसलूकी के आरोप, पुलिस ने लिया एक्‍शन

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: दिल्ली पुलिस ने एक्टिविस्ट भारती चतुर्वेदी के सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लिया. उन्होंने इस पोस्ट में एक कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और उबर दोनों की ओर से घंटों तक उन्हें मदद नहीं मिली. अब भारती चतुर्वेदी का पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जो राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ती अराजकता और मुश्किल में फंसी महिलाओं की मदद करने में इमरजेंसी सेवाओं की बार-बार नाकामी का एक और परेशान करने वाला उदाहरण दिखाता है. पीड़ि‍ता ने आगे लिखा कि उन्होंने वसंत विहार से सर्वोदय एन्क्लेव के लिए उबर बुक की थी. जब जीपीएस एसेक्स फार्म्स के पास ओवर हो गया, तो ड्राइवर बिना ड्रॉप लोकेशन के ही महिला को छोड़ने के लिए तैयार हो गया. रास्ते में ड्राइवर चिढ़ गया और चिल्लाने लगा. जब महिला ने उसे यू-टर्न लेने लेकर सीधे चलने को कहा, तो उसने अचानक से गलत दिशा में गाड़ी मोड़ दी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 27, 2025, 09:21 IST

homenation

NIA की कस्‍टडी में भेजा गया उमर का साथी, जासिर बिलाल वानी अब उगलेगा राज

Read Full Article at Source