Last Updated:November 27, 2025, 12:49 IST
केरल की दो दादियां तो कमाल कर रही हैं. 87 और 84 साल की दो बुजुर्गों बहनें पूरी दुनिया में घूमकर रिकॉर्ड बना रही हैं. सीएनबीसी टीवी18 इंडिया ने दोनों दादियों को सम्मानित किया है. केरल की सबसे इंस्पायरिंग ट्रैवल जोड़ी मेनन बहनें जो यह साबित कर रही हैं कि जब आपका दिल जवान हो और आपका दिमाग तैयार हो, तो उम्र कभी रुकावट नहीं बनती. 18 देशों को एक्सप्लोर करके, ये टेक-सैवी दादियां जिंदगी को पूरी तरह से जीने का मतलब फिर से बता रही हैं.
घुमक्कड़ दादी की कहानी. कल्पना कीजिए, आपकी घर की दो बुजुर्ग की दिनचर्या क्या होती होंगी? घर के किसी कोने में दिन-रात आराम और ज्यादा से ज्यादा घर के बाहर या पार्क में टहलना या फिर हम उम्रों के साथ दिन गुजार देना उनका रोज का काम होता है. मगर, कहते हैं ना दुनिया अचरज से भरी पड़ी है. कुछ लोग हैं, जो बाधाओं को पार करने के लिए ठान लेते हैं, वे कुछ कर गुजरते हैं फिर दुनिया उनको सलाम करती हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है केरल की दो दादियों रेमानी मेनन (84) और वलसाला मेनन (87) की. दोनों दादियों के हौसले को सीएनबीसी टीवी18 ने सम्मानित किया है और उनकी साहस की पूरी दुनिया से परिचय कराया है.
रेमानी और वलसाला मेनन नाम की दो बहनों ने साबित कर दिया ‘एज इज जस्ट ए नंबर’; असली जिंदगी तो दिल की धड़कनों और दिमाग की उड़ानों में बसती है. जब दुनिया थकान की आहें भर रही हो, तब ये टेक-सैवी दादियां स्मार्टफोन पर फ्लाइट बुक कर रही हैं, इंस्टाग्राम पर ट्रिप शेयर कर रही हैं और यूरोप की 18 देशों में झंडे गाड़कर आगे की तैयारी कर रही हैं. उनकी कहानी हमें सिखाती है: रुको मत, बस चलते रहो क्योंकि जीवन एक लंबी, अनंत यात्रा है.
मां की कहानी बेटी गर्व से सुना रही
दोनों दादियों की कहानी डॉ. बिंदु मेनन ने सुनाया, जो 84 साल की रेमानी की बेटी हैं. वीडियो में डॉ. बिंदु भावुक स्वर में कहती हैं, ‘मेरी मां रेमानी और ताई वलसाला ने कभी उम्र को बाधा नहीं बनने दिया. वे चाहती थीं कि मैं उनकी तरफ से बोलूं क्योंकि उनकी कहानी सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि हर उस इंसान की है जो सपने देखना बंद नहीं करता.’
View this post on Instagram
वीडियो के बैकग्राउंड बता रही कहानी
स्टेज वीडियो की शुरुआत में दिखाई देती हैं पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों से जिसमें दो नन्ही बहनें, केरल के हरे-भरे खेतों में खेलती हुईं दिख रहीं हैं. तभी स्क्रिन पर रोंगटे खड़े करने वाले तस्वीर आते हैं, पेरिस की एफिल टावर के नीचे मुस्कुराती रेमानी, स्विट्जरलैंड के बर्फीले पहाड़ों पर वलसाला का हाथ हिलाना और थाईलैंड के बीचों पर दोनों का डांस. टेक्स्ट ओवरले फ्लैश होता है: ‘Age is not a barrier if mind is willing.’
कब शुरू हुई यात्रा
रेमानी और वलसाला की यात्रा 2010 के आसपास शुरू हुई. जब दोनों रिटायर्ड हो चुकी थीं तो, उन्होंने सोचा- क्यों न दुनिया देख लें? केरल के एक छोटे से शहर से निकलकर इन्होंने पहली विदेश यात्रा यूरोप की की. रेमानी की बेटी डॉ. बिंदु ने बताया कि तो जब ताई रिटायर हुईं और मेरी मां भी. मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए थे. मेरी मां और मौसी ने घूमने की इच्छा जताई. हमने दोनों की इच्छा का सम्मान किया. पूरा परिवार उनकी साथ देने के लिए राजी हो गया. उन्होंने आगे बताया कि वे दिल से यंग हैं. असल में वे टेक सैवी भी हैं. उन्हें लोगों से मिलना-जुलना पसंद है. अब तक उन्होंने 18 से ज़्यादा देशों की यात्रा पूरी कर ली हैं. दुनिया के 18 देश और हाल ही में पिछले अप्रैल में, हम जर्मनी और यूरोप में कई जगहों पर गए.
18 देश कौन से?
डॉ बिंदु ने बताया कि दोनों ने आभी तक 18 देशों की यात्रा पूरे कर लिए हैं. इन देशों में फ्रांस, इटली, दुबई से लेकर जापान और अमेरिका तक. हर ट्रिप में कोई ना कोई चुनौतियां होती थी, मगर मेरी टेक सैवी मांओं ने भाषा की दीवारें, थकान, के आगे हार नहीं मानी. वलसाला, जो 87 की हैं, मगर टेक्नोलॉजी की काफी जानकार हैं. व्हाट्सएप पर फैमिली को लाइव अपडेट, गूगल मैप्स से रास्ते तलाशना और इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करना. एक बार स्विट्जरलैंड में फंस गईं थीं, तब स्मार्टफोन की मदद से लोकल लोगों से मदद ली.
प्रेरणा की कहानी
इनकी कहानी में प्रेरणा की अनगिनत परतें हैं. डॉ. बिंदु भावुक होकर कहती हैं, ‘मां और ताई ने सिखाया कि जिंदगी को पूरी तरह जियो. वे फिटनेस के लिए रोज योग करती हैं, किताबें पढ़ती हैं, और कभी शिकायत नहीं करतीं.’ वीडियो में और भी मोमेंट्स दिखाए गए हैं. दुबई के बुर्ज खलीफा पर सेल्फी, इटली के वेनिस में गोंडोला राइड इत्यादि.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 12:48 IST

1 hour ago
