Last Updated:November 27, 2025, 12:41 IST
Una News: हिमाचल प्रदेश ऊना जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस नेता की हत्या के बाद ऊना प्रशासन घिर गया है. हालांकि, अब प्रशासन की तरफ से सख्ती की जा रही है. डीसी ऊना अब लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अब संजीदा नजर आ रहे हैं. रात को वह एसपी के साथ सड़कों पर उतरे थे और चेकिंग की.
R_HP_PANNC0325_UNA_601_27NOV_DC_SP_INSPECTION_AMITSHRMA_PKGऊना. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आपराधिक गतिविधियों और अवैध धंधों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है. जिला मुख्यालय के नजदीक लालसिंगी में हुए हालिया गोलीकांड के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कानून व्यवस्था को सख्ती से पटरी पर लाने की मुहिम तेज कर दी है.
बुधवार देर रात उपायुक्त ऊना जतिन लाल और एसपी अमित यादव स्वयं सड़कों पर उतरे और पंजाब से लगती जिला की सीमाओं पर पुलिस नाकेबंदियों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने कुछ ढाबों पर दबिश देकर वहां की गतिविधियों की जांच की, वहीं सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ कर उनकी पहचान एवं आने-जाने का उद्देश्य भी खंगाला.
गोलीकांड के बाद डीसी ने खनन माफिया पर लगाम कसने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं. साथ ही जिला में रात 10 बजे के बाद शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. इस निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं. वहीं गन कल्चर पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रशासन ने लाइसेंसधारी व्यक्तियों को भी अपने हथियार संबंधित थाना क्षेत्रों में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं. डीसी ऊना जतिन ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को सुरक्षित और मजबूत रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में जारी किये गए सभी आदेशों की सख्ती से पालना करवाई जा रही है.
एसपी ऊना अमित यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कुछ आदेश जारी किये गए है, उन्ही आदेशों की सख्ती से पालना के लिए हरंसभव प्रयास किये जा रहे है. एसपी ऊना ने कहा कि प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाइ जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला की जनता की सुरक्षा के मद्देनजर ही यह पूरी कार्रवाई की जा रही है इसलिए सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए.
अब तक क्या कदम उठाए गए
ऊना जिले में हाल ही में कांग्रेस नेता आशु पुरी की हत्या कर दी गई. कांग्रेस के ही दो गुटों में झड़प में गोलियां चली थी. इसके बाद सरकार और प्रशासन घिर गया. अब ऊना में शराब के ठेके और बार रात 10 बजे के बाद नहीं खुलेंगे. वहीं, लाइसेंस हथियारों को थाने में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं. रात को खनन गतिविधियों पर रोक लगा गई है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Una,Una,Himachal Pradesh
First Published :
November 27, 2025, 12:41 IST

1 hour ago
