रेलवे का सुपर ऐप! मिनटों में बुक करें पेपरलेस टिकट, जानें सुविधाएं और खासियत

3 hours ago

Last Updated:September 29, 2025, 21:35 IST

Railway Ticket Booking App: Indian Railways Super App ने टिकटिंग को आसान बनाया है. सोनपुर मंडल के DRM अमित सरन और रौशन कुमार के नेतृत्व में जागरूकता अभियान से मोबाइल टिकटिंग में तेज बढ़ोतरी हुई है.

रेलवे का सुपर ऐप! मिनटों में बुक करें पेपरलेस टिकट, जानें सुविधाएं और खासियत

वैशालीः त्योहारों के मौसम में बिहार के रेलवे स्टेशनों पर टिकट के लिए घंटों कतार में खड़े रहने की परेशानी अब बीते दिनों की बात होने लगी है. रेलवे सुपर-ऐप (Indian Railways Super App) ने यात्रियों की इस समस्या का सीधा समाधान कर दिया है. यह ऐप रिजर्वेशन, जनरल (अनारक्षित) और प्लेटफॉर्म टिकट जैसी सभी सुविधाओं को एक ही जगह उपलब्ध कराकर यात्रियों के समय और श्रम की बचत कर रहा है.
अब यात्री मिनटों में पेपरलेस टिकट अपने मोबाइल पर बुक कर सकते हैं. जिससे उन्हें प्रिंट निकालने के झंझट से भी मुक्ति मिल गई है. खासकर अचानक यात्रा करने वाले या कैश/काउंटर पर निर्भर रहने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा एक बड़ा आराम साबित हुई है.

ऑल-इन-वन सुविधाएं और ऐप की खासियत
रेलवे सुपर-ऐप केवल टिकट बुकिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक संपूर्ण ट्रैवल इकोसिस्टम है.
संपूर्ण टिकटिंग समाधान: यह रिजर्वेशन, जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट, तीनों की सुविधा एक ही स्थान पर देता है.
लाइव ट्रैकिंग और सेवाएं: यात्री ट्रेन की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं और यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करने की सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
सीधा संवाद: शिकायत या सुझाव देने के लिए ‘रेल मदद’ से सीधे जुड़ने का विकल्प ऐप में मौजूद है.
आसान लॉगिन: पुराने UTS और रेल-कनेक्ट अकाउंट से आसानी से लॉगिन किया जा सकता है. जिससे डेटा ट्रांसफर या नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती.
पर्यावरण लाभ: मोबाइल टिकटिंग को बढ़ावा देने से कागज की बचत हो रही है. जिससे पर्यावरण को भी लाभ हो रहा है.
अतिरिक्त छूट: एटीवीएम (ATVM) स्मार्ट कार्ड से मशीन से टिकट लेने पर यात्रियों को तीन प्रतिशत तक की छूट भी मिलती है.

सोनपुर मंडल का जागरूकता अभियान और सफल परिणाम
सोनपुर रेल मंडल इस डिजिटल क्रांति को जमीनी स्तर पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मंडल ने यात्रियों को सीधे जोड़ने के लिए जागरूकता शिविरों और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया है. हाजीपुर स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम का नेतृत्व DRM अमित सरन और सीनियर DCM रौशन कुमार ने किया. जहां मौके पर 326 लोगों ने तुरंत ऐप इंस्टॉल किया. इस अभियान के कारण हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, और नौगछिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर मोबाइल टिकटिंग का उपयोग तेज़ी से बढ़ा है. आंकड़े बताते हैं कि पूरे पूर्व मध्य रेलवे में सोनपुर मंडल में एटीवीएम का उपयोग सबसे अधिक है, और यूटीएस टिकट की बिक्री में सालाना तेरह प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सुपर-ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल करने का आसान तरीका
अपने फोन का Google Play Store (Android) या Apple App Store (iOS) खोलें.
सर्च बार में “Railway Indian Railways Super App” टाइप करें.
ऑफिशियल ऐप पहचानकर इंस्टॉल करें.
ऐप खोलकर मोबाइल नंबर या पुराने UTS/Rail Connect अकाउंट से लॉगिन करें.
होम स्क्रीन पर ‘Reserve’, ‘General’, या ‘Platform Ticket’ में से अपनी जरूरत चुनें.
आवश्यक विवरण भरकर UPI या कार्ड से भुगतान करें.

भुगतान के बाद, आपका पेपरलेस टिकट ऐप के ई-टिकट सेक्शन में उपलब्ध हो जाएगा. जिसे यात्रा के दौरान प्रदर्शित किया जा सकता है. सफर में खाना ऑर्डर करने या शिकायत दर्ज करने के लिए भी संबंधित ऑप्शन मौजूद हैं.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 29, 2025, 21:35 IST

homebusiness

रेलवे का सुपर ऐप! मिनटों में बुक करें पेपरलेस टिकट, जानें सुविधाएं और खासियत

Read Full Article at Source