Last Updated:October 22, 2025, 12:01 IST
President Droupadi Murmu News: राष्ट्रपति मुर्मू को ले जा रहे Mi-17 हेलिकॉप्टर के उतरते ही हेलीपैड का हिस्सा अचानक धंस गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को धंसे हुए हिस्से से हाथों से खींचकर बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं है.

केरल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. राष्ट्रपति मुर्मू को ले जा रहे भारतीय वायुसेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर के उतरते ही प्रमादम स्टेडियम (राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम) में बने हेलीपैड का हिस्सा अचानक धंस गया. यह घटना उस समय हुई जब राष्ट्रपति मुर्मू सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं.
जानकारी के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को धंसे हुए हिस्से से हाथों से खींचकर बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं है.
अधिकारियों के अनुसार, प्रमादम में हेलीपैड का निर्माण मंगलवार देर रात ही किया गया था, क्योंकि खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर की निलक्कल में लैंडिंग रद्द करनी पड़ी थी. इस वजह से प्रमादम को वैकल्पिक लैंडिंग साइट के रूप में चुना गया.
#WATCH | Kerala: A portion of the helipad tarmac sank in after a chopper carrying President Droupdi Murmu landed at Pramadam Stadium. Police and fire department personnel deployed at the spot physically pushed the helicopter out of the sunken spot. pic.twitter.com/QDmf28PqIb
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘हेलीपैड पर डाली गई कंक्रीट पूरी तरह सूख नहीं पाई थी. हेलिकॉप्टर का वजन अधिक होने के कारण जैसे ही वह उतरा, सतह नीचे धंस गई और पहियों के नीचे गड्ढे बन गए.’
राष्ट्रपति मुर्मू का केरल का चार दिवसीय दौरा 21 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 24 अक्टूबर तक चलेगा. मंगलवार शाम वह तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पहुंचीं, जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने उनका स्वागत किया.
बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू ने भगवान अयप्पा के सबरीमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की. वह सबरीमाला दर्शन करने वाली पहली महिला राष्ट्रपति हैं और इस पवित्र स्थल पर जाने वाली दूसरी राष्ट्रपति हैं. इससे पहले 1970 के दशक में पूर्व राष्ट्रपति वी.वी. गिरि यहां पहुंचे थे.
सबरीमाला दर्शन के बाद राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार शाम को तिरुवनंतपुरम लौटीं. गुरुवार को वह राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी. इसके अलावा, वह वड़करा के शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन भी करेंगी.
राष्ट्रपति शुक्रवार को कोट्टायम जिले के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शामिल होंगी और 24 अक्टूबर को एर्नाकुलम के सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भाग लेकर अपने दौरे का समापन करेंगी.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 22, 2025, 12:01 IST