राजस्थान में बारिश ने मचाया गदर, हिल गई भजनलाल सरकार, सीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

1 day ago

Last Updated:July 30, 2025, 11:23 IST

Rajasthan Rain News : राजस्थान में हो रही भारी बारिश ने गदर मचा दिया है. जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए सूबे की भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. सीएम ने राहत और बचाव का...और पढ़ें

राजस्थान में बारिश ने मचाया गदर, हिल गई भजनलाल सरकार, सीएमओ ने मांगी रिपोर्टभारी बारिश के कारण राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क टूट गया है.

हाइलाइट्स

राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त.सीएम भजनलाल ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए.अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी.

रोशन शर्मा.

जयपुर. राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे प्रदेश में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव, यातायात अवरुद्ध होने और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुए सभी जिला कलेक्टरों और संभागीय आयुक्तों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सभी प्रभावित क्षेत्रों से स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के आदेश जारी किए हैं.

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश का दौर जारी है. जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, धौलपुर, कोटा और अजमेर जैसे जिलों तथा शहरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव हो गया है. नदी नालों में उफान आ रहा है. जयपुर में द्रव्यवती नदी के उफान पर होने से निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं अन्य जिलों में तालाबों और जलाशयों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके चलते प्रशासन को और सतर्क रहने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री के निर्देश राहत कार्यों में तेजी लाएं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी जिला प्रशासनों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. पीड़ितों को फूड पैकेट, पीने का स्वच्छ पानी और सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की व्यवस्था को प्राथमिकता दिए जाने को कहा गया है. सभी जिलों में कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर सक्रिय किए जा रहे हैं ताकि लोग आपात स्थिति में मदद मांग सकें. मुख्यमंत्री ने नदियों, तालाबों और जलाशयों के जलस्तर पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और होमगार्ड्स की टीमें तैनात की गई हैं.

आपात बैठक की तैयारी
मुख्यमंत्री जल्द ही सभी जिला कलेक्टरों के साथ एक आपात बैठक करने की योजना बना रहे हैं. इस बैठक में राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. सीएम ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता मिले और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दूरगामी उपाय किए जाएं.

जनजीवन पर असर
भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूलों अवकाश घोषित कर दिया गया है. सड़कों पर जाम और जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से दैनिक कार्य प्रभावित हुए हैं. व्यापारियों ने बताया कि दुकानों में पानी घुसने से सामान को नुकसान पहुंचा है. ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान की आशंका है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

राजस्थान में बारिश ने मचाया गदर, हिल गई भजनलाल सरकार, सीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

Read Full Article at Source