राजस्थान: भजनलाल कैबिनेट की आज होगी बैठक, जानें किन मसलों पर हो सकता है फैसला?

7 hours ago

Last Updated:July 14, 2025, 11:31 IST

Rajasthan News: आज राजस्थान को कुछ बड़ी सौगात मिल सकती है. आज लंबे समय बाद भजनलाल कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. बैठक में सूबे के अहम बड़े मसलों पर कुछ बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है. जानें क्या होने की संभावन...और पढ़ें

 भजनलाल कैबिनेट की आज होगी बैठक, जानें किन मसलों पर हो सकता है फैसला?

सीएम भजनलाल कई मसलों पर मंत्रियों से फीडबैक भी लेंगे. (Photo credit : x.com/BhajanlalBjp)

हाइलाइट्स

भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 12 बजे होगी.सेवा नियमों में संशोधन पर चर्चा संभव.राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती पर भी चर्चा हो सकती है.

रोशन शर्मा.

जयपुर. राजस्थान में आज कुछ बड़ा होने वाला है. आज भजनलाल सरकार की कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक प्रस्तावित है. बैठक दोपहर 12 बजे होगी. पहले कैबिनेट की बैठक होगी. उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक बुलायी गई है. इन बैठकों में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इन बैठकों में सरकार सेवा नियमों में संशोधन को मंजूरी दे सकती है. इसके साथ ही ‘राइजिंग राजस्थान’ में जिन कंपनियों के साथ MoU हुए थे उनके लिए कस्टमाइज पैकेज का भी ऐलान हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट बैठक में सीएम भजनलाल स्वाधीनता दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों का फीडबैक लेंगे. इस बार राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है. इसके साथ सीएम भजनलाल बैठक में मंत्रियों से विभिन्न विभागों में चल रहे कामों का भी फीडबैक लेंगे. बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि इन बैठकों में राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा केस पर भी हो सकती है चर्चा
हालांकि इस मामले में सरकार की ओर से गठित कैबिनेट सब कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है. वहीं सरकार हाईकोर्ट को बता चुकी है कि उसका फिलहाल भर्ती रद्द करने का कोई विचार नहीं है. लेकिन इस मामले में हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है. लिहाजा सरकार इस पर भी चर्चा कर सकती है. सीएम इस पूरे मामले का भी अपडेट ले सकते हैं. हाईकोर्ट में सरकार की ओर से दिए गए जवाब के बाद विपक्ष उस पर हमलावर हो रहा है.

लंबे समय बाद कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक हो रही है
बैठक में अगर सरकार सेवा नियमों में संशोधन को मंजूरी देती है तो यह बड़ा फैसला होगा. इस बार लंबे समय बाद कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक हो रही है. लिहाजा सबकी नजरें इस पर टिकी है कि सरकार की तरफ से पेंडिंग चल रहे मामलों में क्या फैसला होगा? इस बैठक में डिस्किस होने वाले मुद्दों और फैसलों पर बाद में दोपहर 2.30 बजे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा सरकार के फैसलों के बारे में मीडिया से मुखातिब होंगे. बहरहाल बैठकों की तैयारियों चल रही है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

राजस्थान: भजनलाल कैबिनेट की आज होगी बैठक, जानें किन मसलों पर हो सकता है फैसला?

Read Full Article at Source