मोहल्‍ले की दुकान से खरीदने जा रहे दूध-दही, जान लें अमूल-मदर डेयरी का नया रेट

3 weeks ago

Last Updated:September 22, 2025, 13:16 IST

Amul-Mother Dairy New Rate : आज से जीएसटी की नई दरें लागू होने के साथ ही अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने प्रोडक्‍ट की कीमतें घटा दी हैं. किस प्रोडक्‍ट पर कितने रुपये कटौती हुई, इसकी पूरी लिस्‍ट पढ़कर ही सामान खरीदने जाएं.

मोहल्‍ले की दुकान से खरीदने जा रहे दूध-दही, जान लें अमूल-मदर डेयरी का नया रेटअमूल और मदर डेयरी ने अपने ज्‍यादातर प्रोडक्‍ट के दाम कम कर दिए हैं.

नई दिल्‍ली. आज 22 तारीख है यानी 22 सितंबर और आज से खाने-पीने से लेकर नहाने-धोने और घर बनाने से लेकर गाड़ी खरीदने तक पर जीएसटी का नया रेट लागू हो गया है. जीएसटी 2.0 के बाद हर चीज सस्‍ती हो गई है. अब डेयरी प्रोडक्‍ट की ही बात ले लीजिए तो अमूल और मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांड ने भी अपने हर प्रोडक्‍ट पर रेट घटा दिया है. आज से दूध, दही, छाछ, मक्‍खन और पनीर सबकुछ सस्‍ता हो गया है. तो, बगल की दुकान से डेयरी का सामान खरीदने से पहले नया रेट पढ़कर जाइये.

3 सितंबर को हुई जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में ज्‍यादातर चीजों से जीएसटी की दरें घटा दी हैं. इसका असर डेयरी प्रोडक्‍ट पर भी दिखा और आज यानी 22 सितंबर से नया जीएसटी रेट लागू होने के साथ ही इन प्रोडक्‍ट की कीमतों में भी कमी आई है. अमूल और मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांड ने भी अपने प्रोडक्‍ट की कीमतों में कटौती की है और आज से सभी डेयरी उत्‍पादों पर नया रेट लागू हो गया है.

किस प्रोडक्‍ट पर कितना घटा है टैक्‍स

अल्‍ट्रा हाई टेम्‍परेचर मिल्‍क पर जीएसटी की दर 5 फीसदी से घटाकर शून्‍य कर दी गई है. पनीर पर जीएसटी की दर पहले 12 फीसदी थी, जो अब शून्‍य कर दी गई है. बटर, घी, चीज सहित अन्‍य फैट वाले डेयरी प्रोडक्‍ट पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. केन में आने वाले दूध पर भी जीएसटी की दरें 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. सोया मिल्‍क को छोड़कर अन्‍य सभी प्‍लांट आधारित मिल्‍क पर जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.

मदर डेयरी पर कितना घटा जीएसटी

मदर डेयरी के घी पर पहले 12 फीसदी जीएसटी लगता था जो अब 5 फीसदी हो गया है. मदर डेयरी के पनीर पर पहले 5 फीसदी जीएसटी था, जो अब शून्‍य हो गया है. बटर, चीज और मिल्‍कशेक पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से गिरकर 5 फीसदी हो गई है. मदर डेयरी के आइसक्रीम पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. सफल के फ्रोजेन स्‍नैक्‍स पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. जैम और अचार पर भी जीएसटी 12 से घटकर 5 फीसदी हो गया है.
पैकेज्‍ड नारियल पानी और टोमैटो प्‍यूरी पर जीएसटी की दर 12 से घटकर 5 फीसदी हो गई है.

कितना सस्‍ता हुआ अमूल का प्रोडक्‍ट

100 ग्राम का अमूल बटर 62 रुपये से घटकर 58 रुपये का हो गया है. 1 लीटर अमूल घी 650 रुपये से गिरकर 610 रुपये के भाव हो गया है. 1 किलोग्राम का अमूल प्रोसेस्‍ड चीज 575 रुपये के बजाय 545 रुपये का हो गया है. 200 ग्राम फ्रोजेन पनीर 99 की जगह 95 रुपये की हो गई है. अमूल ताजा दूध 1 लीटर 3 रुपये सस्‍ता होकर 60 रुपये का हो गया है. अमूल फुल क्रीम दूध भी 3 रुपये सस्‍ता होकर 67 रुपये लीटर हो गया है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 22, 2025, 13:16 IST

homebusiness

मोहल्‍ले की दुकान से खरीदने जा रहे दूध-दही, जान लें अमूल-मदर डेयरी का नया रेट

Read Full Article at Source