Donald Trump on PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार प्रधानमंत्री की तारीफ कर रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए हुए उन्हें 'सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति' कहा. हालांकि तारीफ करने के बाद ट्रंप ने अपना झूठा दावा भी फिर से दोहराया. ट्रंप ने दोहराया कि इसी साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में उनकी अहम भूमिका रही थी. जबकि भारत बार-बार उनके दावे को खारिज करता रहा है.
दक्षिण कोरिया में एक लंच के दौरान एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के व्यापारिक नेताओं को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने यह बातें कही हैं. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने इस साल के शुरू में व्यापार दबाव का लाभ उठाकर दो परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच 'युद्ध' को टाल दिया था.
खबर अपडेट की जा रही है

4 hours ago
