मोदी-ट्रंप में हो गई बात मगर मुलाकात कब? जानिए कहां बन रही मीटिंग की संभावना

11 hours ago

Last Updated:October 22, 2025, 10:43 IST

PM Modi-Donald Trump News: दिवाली पर डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर बधाई दी. पिछले एक महीने में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच यह दूसरी टेलिफोनिक बातचीत है. इससे पहले 16 सितंबर को ट्रंप ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी थी. अब सवाल है कि आखिर दोनों नेताओं की मुलाकात कब और कहां हो सकती है.

मोदी-ट्रंप में हो गई बात मगर मुलाकात कब? जानिए कहां बन रही मीटिंग की संभावनामोदी और ट्रंप के बीच दिवाली के मौके पर बातचीत हुई है.

PM Modi-Donald Trump News: दिवाली की रोशनी में भारत और अमेरिका का रिश्ता जगमग होता दिख रहा है. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई है. दिवाली पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर दिवाली की बधाई दी. खुद पीएम मोदी ने भी कन्फर्म कर दिया है. पीएम मोदी ने दिवाली की बधाई के लिए ट्रंप को थैंक्यू कहा. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच इससे पहले 16 सितंबर को फोन पर बातचीत हुई थी. तब भी ट्रंप ने ही पीएम मोदी को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी थी. अब सवाल है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो गई, पर मुलाकात कब होगी?

दरअसल, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई गर्मजोशी भरी बातचीत के बाद अब मुलाकात की अटकलें तेज हो गई हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में दिवाली समारोह में मोदी को महान मित्र बताया. उन्होंने व्यापार सौदों पर चर्चा का जिक्र किया था, जबकि मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता पर जोर दिया. मगर अब सवाल वही है कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच मुलाकत कब और कहां हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, अगर टैरिफ और ट्रेड डील पर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत सही रही तो बहुत जल्द दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो सकती है. और यह जगह मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर भी हो सकती है.

कहां हो सकती है मुलाकात

दरअसल, मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 26-27 अक्टूबर को आसियान बैठक आयोजित है. 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप शामिल होने वाले हैं. खुद मलेशियाई खेमों ने पुष्टि की है कि ट्रंप भी आसियान और पूर्वी एशिया समिट में हिस्सा लेने वाले हैं. हालांकि, भारत की ओर से यह कन्फर्म नहीं किया गया है कि पीएम मोदी इस समिट में शामिल होंगे या नहीं. मगर शामिल होने से इनकार भी नहीं किया गया है. इससे लग रहा है कि आसियान समिट के इतर पीएम मोदी और ट्रंप के बीच मुलाकात हो सकती है.

कितनी संभावना?

सूत्रों का दावा है कि पीएम मोदी ईस्ट एशिया समिट में भाग ले सकते हैं. इसमें डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, भारत सरकार की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि यात्रा की जानकारी जल्द मिलेगी. अगर पीएम मोदी और ट्रंप के बीच मुलाकात होती है तो यह भारत-अमेरिका के रिश्तों में जमी बर्फ पिघलने जैसा होगा. टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच काफी समय से तकरार है. वहीं, ट्रंप के झूठे दावों की वजह से भी रिश्ते खराब हुए हैं, जिसमें पाक-भारत सीजफायर भी शामिल है.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 22, 2025, 10:43 IST

homenation

मोदी-ट्रंप में हो गई बात मगर मुलाकात कब? जानिए कहां बन रही मीटिंग की संभावना

Read Full Article at Source