वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. जब से पद मिला है कोई आयरन लेडी कह रहा है तो कोई कुशल राजनेता. क्या आप जानते हैं कि जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री पति के सो जाने के बाद ड्रम बजाती हैं. मंगलवार को साने ताकाइची के पीएम बनने के बाद कई दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही हैं. 64 साल की उम्र में ताकाइची जब भी टेंशन में होती हैं तो घर पर ड्रम बजाने लगती हैं. एक जापानी यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मजाक-मजाक में बताया है कि मैं उनके (पति) सोने के बाद तसल्ली से ड्रम बजाती हूं.
साने ताकाइची ने मंगलवार को जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने कॉलेज बैंड में ड्रम बजाना शुरू कर दिया था. आज वह इलेक्ट्रिक सेट पर रियाज करती हैं. बताते हैं कि पहले जब वह ड्रम बजाती थीं तो बैकअप के तौर पर चार जोड़ी ड्रमस्टिक साथ रखती थीं जिससे बीच में टूटने पर दिक्कत न हो.
वह 4 अक्टूबर को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता बनीं और मंगलवार को उन्हें प्रधानमंत्री चुना गया. उन्होंने मंत्रिमंडल में ज्यादा महिलाओं को शामिल करने का वादा किया था लेकिन अभी 19 मंत्रियों में से केवल दो को ही नियुक्त किया है.
ताकाइची महिलाओं के स्वास्थ्य और मेनोपॉज के बारे में खुलकर बात करती हैं. जापान की पहली महिला पीएम ने कहा है कि उन्हें महिलाओं के नजरिए से और ज्यादा नीतियां देखने को मिलेंगी- बच्चों की देखभाल के लिए समर्थन और बच्चे होने के बाद काम पर लौटने वाली महिलाओं के लिए मदद.
(खबर अपडेट हो रही है)