'मुस्लिम समुदाय अपने भारतीयों के साथ मजबूत दीवार की तरह खड़ा है'

1 hour ago

Last Updated:November 13, 2025, 17:24 IST

Red Forth Blast: लाल किले के पास विस्फोट पर सैयद अहमद बुखारी ने इसे घृणित आतंकवादी हमला बताया. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और सरकार से दोषियों को न्याय दिलाने की उम्मीद की. सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के नजदीक कार में हुए विस्फोट को 12 नवंबर को एक 'आतंकवादी घटना' करार दिया है.

'मुस्लिम समुदाय अपने भारतीयों के साथ मजबूत दीवार की तरह खड़ा है'जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने हमले की कड़ी निंदा की. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लाल किले के पास हुए विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को इसे एक ‘घृणित आतंकवादी हमला’ बताया और कहा कि नागरिक समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. बुखारी ने यह भी उम्मीद जताई कि सरकार दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

उन्होंने कहा, “देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत मुस्लिम समुदाय इस कठिन समय में अपने हमवतन भारतीयों के साथ शीशे से मज़बूत दीवार की तरह खड़ा है. जिन प्रभावित परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना और एकजुटता है. उनका दुःख सामूहिक रूप से हमारा दुःख है. हम करुणा की अडिग नींव पर उनके साथ खड़े हैं.”

अहमद बुखारी ने कहा, “भारत के मुसलमान, जिनमें हमारे कश्मीरी भाई-बहन भी शामिल हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता के साथ आतंकवाद के विरुद्ध इस कठिन समय में देश के साथ खड़े हैं. मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रीय नेतृत्व आतंकवादियों और उनके आकाओं को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.”

इमाम बुखारी ने कहा कि इस संबंध में की गई कार्रवाई न्याय पर आधारित होनी चाहिए और ऐसी ही दिखनी चाहिए. यह पारदर्शिता उनके घावों पर मरहम लगाने में महत्वपूर्ण होगी. एक दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प के साथ, हम आतंकवाद के इस अभिशाप से मिलकर लड़ सकेंगे और इसे जड़ से उखाड़ फेंक सकेंगे.

लाल किले के पास 10 नवंबर की शाम हुई हाई-इंटेंसिटी वाले विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं, जिनका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में हुए ‘आतंकवादी हमले’ की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बुखारी ने कहा, “नागरिक समाज में आतंकवाद के लिए न कोई जगह है और न ही कभी हो सकती है.” सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के नजदीक कार में हुए विस्फोट को 12 नवंबर को एक ‘आतंकवादी घटना’ करार दिया है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 13, 2025, 17:15 IST

homenation

'मुस्लिम समुदाय अपने भारतीयों के साथ मजबूत दीवार की तरह खड़ा है'

Read Full Article at Source