मिलिंद देवड़ा Exclusive: 4 राज्यों से भी बड़ा है BMC का बजट, दो परिवारों ने मिलकर इसे जमकर लूटा
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने News18 इंडिया को सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत में BMC चुनाव पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत के चार राज्यों की सरकारों का बजट, अकेले मुंबई महानगरपालिका के बजट से भी छोटा है. देवड़ा ने आरोप लगाया कि दो परिवारों ने महानगरपालिका का दुरुपयोग किया और मुंबई को ‘भावनात्मक राजनीति’ में फंसाकर रखा. उन्होंने कहा कि लोग अब इमोशनल पॉलिटिक्स से तंग आ चुके थे, इसलिए हम विकास का एजेंडा लेकर जनता के बीच गए. देवड़ा ने दावा किया कि असली शिवसेना एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में है और इस पर किसी को कोई संदेह नहीं. उन्होंने माना कि कुछ पॉकेट्स में UBT अभी मजबूत है, लेकिन आने वाले समय में वहां भी सीधे जाकर उन्हें कमजोर करेंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|

1 hour ago

