Last Updated:January 16, 2026, 22:28 IST
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस 2026 में कर्तव्य पथ पर राफेल, राफेल, सुखोई-30, पी-8आई, सी-130 सुपर हरक्यूलिस, सी-295, मिग-29 और अपाचे, एलसीएच (प्रचंड), एएलएच ध्रुव जैसे हेलिकॉप्टर की दहाड़ पूरी दुनिया देखेगी. साथ ही सरकार ने वंदे मातरम् देश के साथ-साथ 126 शहरों में मिलिट्री बैंड और सेना की शक्ति का भव्य प्रदर्शन कराने का फैसला लिया है.
गणतंत्र दिवस भारत की ताकत देखेगी पूरी दुनिया. (फाइल फोटो)Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस 2026 का जश्न काफी ऐतिहासिक होने वाला है. कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना की ताकत पूरी दुनिया देखेगी. कर्तव्य पथ सजकर तैयार है, लेकिन इस बार हवाओं में, फिजाओं में और हर धड़कन में सिर्फ एक ही जज्बा होगा- ‘वंदे मातरम्’. सरकार ने इस साल के समारोह का मुख्य विषय (Theme) ‘वंदे मातरम्’ तय किया है, जो पूरे देश को देशभक्ति के एक ही रंग में रंग देगा.
इस बार की परेड देखने वालों के रोंगटे खड़े करने वाले होंगे. कर्तव्य पथ पर कुल 30 झांकियां निकलेंगी, जिनमें 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संस्कृति और विरासत दिखेगी. वहीं, 13 मंत्रालयों और सेवाओं की झांकियां देश की प्रगति की कहानी कहेंगी. खास बात यह है कि इनमें से 6 झांकियां विशेष रूप से ‘वंदे मातरम्’ थीम पर डिजाइन की गई हैं. आजादी के संघर्ष और मां भारती के प्रति समर्पण को दिखाएंगी. परेड की शुरुआत 100 सांस्कृतिक कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से होगी, जो माहौल को ऊर्जा से भर देंगे.
बाहुबलियों का शक्ति प्रदर्शन
इस गणतंत्र दिवस पर जब राफेल और सुखोई-30 जैसे लड़ाकू विमान आसमान का सीना चीरते हुए निकलेंगे, तो हर भारतीय का गर्व महसूस करेंगे. इस बार फ्लाईपास्ट में राफेल, सुखोई-30, पी-8आई, सी-130 सुपर हरक्यूलिस, सी-295, मिग-29 और अपाचे, एलसीएच (प्रचंड), एएलएच ध्रुव जैसे हेलिकॉप्टर अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरते नजर आएंगे.
जमीन पर सेना की ताकत
सिर्फ आसमान ही नहीं, जमीन पर भी सेना अपना दम दिखाएगी. परेड में सेना की युद्ध संरचना, नए सर्विलांस ड्रोन और आधुनिक उपकरण शामिल होंगे. इसके अलावा, दर्शकों के आकर्षण का केंद्र लद्दाख स्काउट्स, भैरव दस्ता और जानवरों का विशेष दस्ता होगा. इसमें जांस्कर पोनी, ऊंट और डॉग स्क्वॉड शामिल होने वाले हैं. कुल 18 मार्चिंग कंटिन्जेंट और 13 बैंड इस भव्य परेड का हिस्सा बनेंगे.
126 शहरों में गूंजेगा वंदे मातरम्
देशभक्ति का यह उत्सव सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा. 19 से 26 जनवरी तक देश के 126 शहरों के 234 स्थानों पर मिलिट्री बैंड परफॉर्मेंस होगी, जहां हर जगह ‘वंदे मातरम्’ की धुन बजाई जाएगी. यहां तक कि बीटिंग रिट्रीट समारोह में भी बैंड इसी धुन पर प्रस्तुति देंगे. कर्तव्य पथ को थीम के अनुसार फूलों से सजाया जाएगा. बड़ी स्क्रीन्स पर वंदे मातरम् से जुड़े वीडियो दिखाए जाएंगे.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 16, 2026, 22:28 IST

2 hours ago
