महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 रिजल्ट: मुंबई से जलगांव तक खिला 'कमल', उद्धव गुट का हुआ बुरा हाल

1 hour ago

Maharashtra Election Results 2026: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के फाइनल नतीजे सामने आने लगे हैं. महायुति ने राज्य की 29 में से अधिकांश नगरपालिकाओं में अपनी बढ़त बना ली है. नवी मुंबई और जलगांव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. नवी मुंबई की 111 सीटों में से बीजेपी ने 65 पर कब्जा कर लिया है. जलगांव में भी पार्टी ने 75 में से 46 सीटें जीतकर अपना परचम लहराया है. कांग्रेस को भिवंडी और कोल्हापुर में राहत मिली है. वहां वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार महायुति का दबदबा कायम है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इस जीत को विकास की जीत बताया है. मतदाताओं ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है.

January 16, 202621:04 IST

BMC Result 2026: 'फर्जी वोटिंग और नोटों के दम पर जीते चुनाव' कांग्रेस का महायुति पर हमला

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में महायुति की प्रचंड जीत पर कांग्रेस ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने महायुति पर फर्जी मतदान और धन वितरण के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह जीत विकास की नहीं बल्कि चुनाव आयोग की मिलीभगत और धांधली का नतीजा है. सपकाल के अनुसार वार्ड गठन से लेकर स्याही कांड तक सब कुछ भाजपा के इशारे पर किया गया है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि लोकतंत्र अब खतरे में है और तानाशाही का गुब्बारा जल्द ही फटने वाला है. हार के बावजूद कांग्रेस ने इसे अपनी वैचारिक लड़ाई की जीत बताया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी अब राज्य में सबसे बड़ी विपक्षी ताकत बनकर उभरेगी.

January 16, 202620:47 IST

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट LIVE: नागपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी फहीम खान की पत्नी अलीशा खान चुनाव जीत गईं

नागपुर महानगरपालिका चुनाव में नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान की पत्नी अलीशा खान ने चुनाव जीत लिया है. अलीशा खान ने प्रभाग 3 विनोभा भावे नगर से AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस प्रभाग में AIMIM ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चारों सीटों पर जीत दर्ज की है. AIMIM ने अलीशा खान को टिकट देकर पहले ही सियासी हलचल बढ़ा दी थी.

January 16, 202620:09 IST

जालना में नतीजों के बाद बवाल: कांग्रेस-शिवसेना समर्थक भिड़े, लाठी-डंडों से मारपीट, 15 घायल

जालना में नगर पालिका चुनाव के नतीजे घोषित होते ही माहौल हिंसक हो गया. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद दो गुटों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की जानकारी सामने आई है. यह घटना प्रभाग क्रमांक 10 में हुई, जहां कांग्रेस के सैयद रहीम और शिवसेना के शेख जावेद के समर्थक आमने-सामने आ गए. बताया जा रहा है कि इस झड़प में कुल 10 से 15 लोग घायल हुए हैं. सूचना के मुताबिक, विवाद बढ़ते ही दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठियों और डंडों से हमला किया. मारपीट इतनी तेज थी कि चार से पांच लोगों के सिर फूट गए, जबकि एक-दो लोगों के हाथों पर हथियारों से वार होने की बात भी सामने आई है. हंगामे के दौरान पथराव भी किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने भीड़ को हटाकर तनाव कम कराया और घायलों को तुरंत जिला सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया.

January 16, 202619:55 IST

‘महाराष्ट्र में AIMIM का ग्राफ तेज!’ वारिस पठान का दावा - ‘ओवैसी की मेहनत रंग लाई, पूरे राज्य में बढ़ी पकड़’

मुंबई में AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने पार्टी के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह खुदा का शुक्र अदा करते हैं कि आज महाराष्ट्र में AIMIM का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. उन्होंने इसे पार्टी की मेहनत और अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी, अकबर ओवैसी समेत सभी नेताओं के लगातार प्रचार का नतीजा बताया. पठान ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, हैदराबाद सहित अन्य क्षेत्रों से आए नेताओं ने भी महाराष्ट्र में जमकर कैंपेन किया.

Mumbai, Maharashtra: AIMIM Spokesperson Waris Pathan says, “I sincerely thank Almighty that today, the graph of the All India Majlis-e-Ittehad-ul-Muslimeen (AIMIM) in Maharashtra is showing remarkable progress. This is the result of the hard work of our party, our… pic.twitter.com/If4RVaDYKB

— IANS (@ians_india) January 16, 2026

January 16, 202619:24 IST

महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी LIVE: पीएम मोदी ने बताया क्यों हारी विपक्षी सेना, जीत के बाद कार्यकर्ताओं को दिया खास संदेश

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का आभार जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘धन्यवाद महाराष्ट्र’ और कहा कि राज्य की गतिशील जनता ने NDA के जनहितैषी सुशासन एजेंडे को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग नगर निगम चुनावों के नतीजे बताते हैं कि महाराष्ट्र की जनता के साथ NDA का रिश्ता और मजबूत हुआ है. मोदी ने दावा किया कि NDA का ट्रैक रिकॉर्ड और विकास का विजन लोगों के दिलों तक पहुंचा है. पीएम ने इसे प्रगति को नई गति देने वाला जनादेश बताया. उन्होंने NDA कार्यकर्ताओं की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने जमीनी स्तर पर लगातार मेहनत करते हुए विपक्ष के झूठ का प्रभावी जवाब दिया.

January 16, 202618:44 IST

Maharashtra BMC Chunav Results LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी पर अमित शाह बोले- मोदी के विकास और सुशासन की हुई जीत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की प्रचंड जीत का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह जनादेश पीएम मोदी की विकास नीतियों पर जनता के अटूट भरोसे का प्रतीक है. शाह ने कहा कि महायुति सरकार के कल्याणकारी कार्यों पर जनता ने मुहर लगा दी है. उन्होंने देवेंद्र फड़णवीस और एकनाथ शिंदे को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी. अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के परिश्रम की भी सराहना की है. उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए इसे सुशासन की जीत बताया.

महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की प्रचंड जीत यह बताती है कि देश के कोने-कोने की जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ पीएम श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली NDA की विकासनीति पर है।

यह ऐतिहासिक सफलता, महायुति सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास और जनकल्याण…

— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2026

January 16, 202618:39 IST

Maharashtra BMC Chunav Results LIVE: जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र जीत पर फड़णवीस और शिंदे को दी बधाई

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र निकाय चुनावों में महायुति की जीत को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि यह शानदार जीत पीएम मोदी की विकासवादी नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की बड़ी सफलता है. नड्डा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और एकनाथ शिंदे को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फोन पर बधाई दी. उन्होंने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और मुंबई अध्यक्ष सहित सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की जमकर सराहना की. नड्डा ने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र की जनता ने डबल इंजन सरकार के सुशासन पर अपना अटूट भरोसा जताया है. उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए इसे विकास की राजनीति की जीत बताया.

महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी एवं शिवसेना की प्रचण्ड विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता की मुहर है।

इस ऐतिहासिक विजय के लिए मुख्यमंत्री श्री…

— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 16, 2026

January 16, 202618:30 IST

लातूर नगर निगम चुनाव रिजल्ट LIVE: BJP विधायक का दावा, ‘2017 के मुकाबले इस बार BJP को मिले कहीं ज्यादा वोट’

Maharashtra BMC Chunav Results LIVE: लातूर में BJP विधायक संभाजी पाटील निलंगेकर ने नतीजों पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने बेहद मेहनत और समर्पण के साथ काम किया. उन्होंने दावा किया कि अगर नतीजों का पूरी तरह विश्लेषण किया जाए तो साफ है कि 2017 की तुलना में इस बार BJP को कहीं ज्यादा वोट मिले हैं. निलंगेकर के मुताबिक यह बढ़त जनता के भरोसे और संगठन की ताकत का संकेत है.

January 16, 202618:20 IST

29 में से 25 में भगवा सरकार! फडणवीस का दावा - ‘ईमानदारी-विकास के नाम पर महायुति को जनादेश, मुंबई भी साथ’

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि BJP-नेतृत्व वाली महायुति 29 में से 25 नगर निगमों में सरकार बनाने जा रही है, जिसमें मुंबई भी शामिल है. फडणवीस ने कहा कि BJP ने चुनाव में विकास का एजेंडा रखा और जनता ने इसे सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने दावा किया कि लोगों ने ईमानदारी और विकास के लिए वोट किया है, इसलिए महायुति को स्पष्ट बढ़त मिली. सीएम ने कहा कि यह जनादेश महाराष्ट्र के शहरी विकास को नई रफ्तार देगा और अब विकास कार्य तेज होंगे.

January 16, 202617:45 IST

Mumbai BMC Election Result LIVE: संजय राउत का दावा, '100 वार्डों में काउंटिंग शुरू नहीं हुई, जो आंकड़े चल रहे हैं वे फर्जी'

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव नतीजों पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि पूरे नतीजे आने से पहले टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. उन्होंने बताया कि मुंबई में काउंटिंग अभी जारी है और फाइनल रिजल्ट आधी रात तक आने की उम्मीद है. राउत ने दावा किया कि जो आंकड़े सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं, वे गलत हैं क्योंकि करीब 100 वार्डों में अभी गिनती शुरू ही नहीं हुई है. उन्होंने भांडुप-विखरोली, दादर-परेल और बांद्रा जैसे मजबूत इलाकों का भी जिक्र किया.

January 16, 202617:32 IST

चंद्रपुर नगर निगम नतीजों पर कांग्रेस सांसद प्रतिभा धनोरकर का दावा, 'बहुमत से बस एक कदम दूर हैं हम'

चंद्रपुर नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस सांसद प्रतिभा धनोरकर ने कहा कि आज नगर निगम के परिणाम घोषित हुए हैं और कांग्रेस को भले ही स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, लेकिन पार्टी बहुमत के काफी करीब है. उन्होंने बताया कि कुछ सीटों के नतीजे अभी पेंडिंग हैं, लेकिन सहयोगी दलों के समर्थन से कांग्रेस नगर निगम में अपना नंबर पूरा कर लेगी. प्रतिभा धनोरकर ने चंद्रपुर की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘मैं चंद्रपुर के लोगों का दिल से आभार जताती हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी पर भरोसा दिखाया है’.

January 16, 202617:16 IST

Latur Election Result LIVE: लातूर में कांग्रेस की बड़ी जीत: 70 में 43 सीटें

लातूर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज करते हुए कुल 70 में से 43 सीटें हासिल की हैं. अधिकारियों के मुताबिक BJP 22 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. चुनाव से पहले राज्य BJP प्रमुख रवींद्र चव्हाण के बयान पर विवाद हुआ था, जब उन्होंने कहा था कि विलासराव देशमुख की यादें लातूर से मिटा दी जाएंगी. बाद में चव्हाण ने इस बयान पर माफी मांग ली थी.

January 16, 202616:43 IST

जलना नगर निगम चुनाव रिजल्ट LIVE: गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी श्रीकांत पांगारकर जीता

महाराष्ट्र के जलना नगर निगम चुनाव में गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपी श्रीकांत पांगारकर ने जीत दर्ज की है. वोटों की गिनती के बीच पांगारकर वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे. उन्होंने BJP के रावसाहेब ढोबले को हराया. चुनाव अधिकारी के मुताबिक पांगारकर को 2661 वोट मिले, जबकि ढोबले को 2477 वोट हासिल हुए. लगभग सभी प्रमुख दलों ने पांगारकर के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. पांगारकर को 4 सितंबर 2024 को कर्नाटक हाई कोर्ट से जमानत मिली थी.

January 16, 202616:29 IST

Maharashtra Municipal Corporation Election Results : फडणवीस का पोस्ट- 'नगर निगम चुनाव 2025-26 में BJP ने फिर लिखा इतिहास'

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने Municipal Corporation Election 2026 में BJP की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इसे पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के मार्गदर्शन का नतीजा बताया. फडणवीस ने कहा कि राज्य अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी को बड़ी सफलता मिली. उन्होंने दावा किया कि यह जीत विकास और प्रगति के BJP विजन पर जनता के भरोसे को दिखाती है.

BJP writes history once again at the Municipal Corporation Election 2025-26!

Under the visionary leadership of Hon PM Narendra Modi Ji, along with the guidance of BJP President and Hon Union Minister J. P. Nadda ji, Hon Union Home and Cooperation Minister Amitbhai Shah,… pic.twitter.com/FWi013ZXnp

— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 16, 2026

January 16, 202616:23 IST

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव रिजल्ट LIVE: 10 कॉरपोरेशन में 65 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, BJP सबसे आगे

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव से पहले 10 नगर निगमों में कुल 65 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 15 जनवरी को मतदान वाले चुनाव से पहले ये नतीजे घोषित किए गए. सबसे ज्यादा 43 निर्विरोध उम्मीदवार BJP के रहे, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 18, NCP के 2, एक निर्दलीय और एक अन्य दल का उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया. कल्याण-डोंबिवली में सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार निर्विरोध बने. पनवेल, जळगांव, धुले, ठाणे और अन्य नगर निगमों में भी कई सीटों पर मुकाबला नहीं हुआ.

January 16, 202616:18 IST

Maharashtra Nagar Nigam Chunav Results LIVE: सुधांशु त्रिवेदी का दावा- 'महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत, NDA की स्वीकार्यता बढ़ रही'

दिल्ली में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में बीजेपी और सहयोगी दलों वाली महायुति ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. उन्होंने इसे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और NDA की बढ़ती स्वीकार्यता का संकेत बताया. त्रिवेदी बोले, जनता का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है. उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव का भी जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले वहां पहली बार बीजेपी को बहुमत मिला था. बीजेपी इसे संगठन की बढ़ती पकड़ और विकास एजेंडे की जीत मान रही है.

January 16, 202616:12 IST

Maharashtra Local Body Election Results LIVE: अरविंद सावंत का दावा- 'विपक्ष को कमजोर मत समझो, 97 पहुंच गए, 100 के करीब'

मुंबई में शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, ‘विपक्ष के नंबर कम हैं ऐसा मत सोचिए. वे पहले ही 97 तक पहुंच चुके हैं और 100 के करीब हैं. अभी 50 से 75 फीसदी तक उनके मजबूत गढ़ भी खेल में हैं.’ सावंत के बयान को चुनावी मुकाबले में बढ़ती टक्कर का संकेत माना जा रहा है.

January 16, 202616:07 IST

BMC Chunav Result LIVE: मंगल प्रभात लोढ़ा का हमला, 'ठाकरे परिवार का राज अब इतिहास'

महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि ‘ठाकरे परिवार का राज अब इतिहास हो गया’. उन्होंने इसे पीएम मोदी और देवेंद्र फडणवीस के अच्छे शासन का रिजल्ट बताया. लोढ़ा बोले, यह देशभक्ति की राजनीति है और जनता ने इसी को चुना है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, जो देश के खिलाफ काम करेगा उस पर ‘जूता मारने’ का काम किया जाएगा.

January 16, 202615:30 IST

'विकास को वोट, मुंबई बनेगी इंटरनेशनल सिटी' एकनाथ शिंदे का News18 इंडिया को Super Exclusive इंटरव्यू

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने News18 इंडिया से खास बातचीत में कहा कि मुंबई में ‘विकास को वोट मिला है’ और लोगों ने बता दिया कि ब्रांड सिर्फ ‘डेवलपमेंट’ है. शिंदे बोले, मुंबई को इंटरनेशनल सिटी बनाना है और अब मुंबईकरों को वाटर लॉगिंग की तकलीफ से जल्द छुटकारा मिलेगा. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ’25 साल से ये लोग मुंबई को सोने की चिड़‍िया मान रहे थे, काम कुछ नहीं किया’ और हमेशा विकास रोकने का काम किया.

January 16, 202615:24 IST

मालेगांव इलेक्शन रिजल्ट LIVE: इस्लाम पार्टी चीफ का दावा, 'जनता का सबसे बड़ा जनादेश हमारे साथ'

महाराष्ट्र के मालेगांव में नगर निकाय चुनाव नतीजों के बीच इस्लाम पार्टी प्रमुख शेख आसिफ शेख राशिद ने दावा किया कि ये सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि ‘परंपरा और जनता के जनादेश’ का मामला है. उन्होंने कहा कि शहर के नागरिकों ने उनकी पार्टी को सबसे बड़ा जनादेश दिया है. शेख आसिफ के मुताबिक उनकी पार्टी 15 सीटों से आगे है, जबकि सेक्युलर फ्रंट 20 सीटों से बढ़त में है. उन्होंने संकेत दिए कि परंपरा के मुताबिक नेतृत्व का दावा मजबूत रहेगा और मालेगांव में सत्ता का फैसला अब इसी जनादेश के आधार पर होगा.

Read Full Article at Source