माता-पिता की इकलौती संतान थे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, गांव में पसरा मातम

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 08:18 IST

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की हत्या कर दी गई. हाल ही में उनकी शादी हुई थी. गांव भुसली में मातम का माहौल है और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

माता-पिता की इकलौती संतान थे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, गांव में पसरा मातम

पहलगाम में आतंकी हमले में यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. जो कि करनाल के विनय नरवाल और उनकी पत्नी की है.

हाइलाइट्स

आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की हत्या.विनय की शादी एक सप्ताह पहले ही हुई थी.गांव में मातम और सख्त कार्रवाई की मांग.

करनाल. जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में करनाल के बेटे, इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विनय के गांव भुसली में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आतंकियों को छोड़ दिया गया तो इस तरह के हमले फिर से हो सकते हैं.

विनय नरवाल नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे. कुछ दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी. विनय अपनी पत्नी के साथ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए थे, लेकिन आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जैसे ही यह खबर फैली, देशभर में आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी. विनय के घर और गांव में मातम का माहौल है.

करनाल के भुसली गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मधुबन थाना और एसपी ऑफिस से फोन आया था. उन्होंने जानकारी दी कि आपके गांव का विनय नरवाल नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात था. पुलिस ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दुखद घटना हुई है जिसमें विनय की गोली मारकर आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गई है. विनय की शादी एक सप्ताह पहले ही हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर जम्मू कश्मीर गया था. उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

भुसली गांव के पंच सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे गांव का लड़का लेफ्टिनेंट के पद पर नेवी में तैनात था. देर शाम जानकारी मिली कि आतंकी हमले में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 13 अप्रैल को विनय की शादी हुई थी. गांव में मातम का माहौल है. उन्होंने सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही. गांव के युवक सन्नी ने बताया कि बताया कि एक हफ्ता पहले शादी हुई थी और हमारी बात हुई थी. ऐसे लूज प्वाइंट छोड़ेंगे तो फिर आतंकी हमला होता रहेगा. विनय उनके माता पिता के इकलौते बेटे थे. गौरतलब है कि करनाल के सेक्टर सात में विनय और उनका परिवार रहता था और वह कोच्चि में पोस्टेड थे.

Location :

Karnal,Karnal,Haryana

First Published :

April 23, 2025, 08:18 IST

homeharyana

माता-पिता की इकलौती संतान थे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, गांव में पसरा मातम

Read Full Article at Source