Last Updated:May 21, 2025, 23:40 IST
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर छाई हुई हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने लुक से लाखों फैंस का दिल जीता है, क्योंकि इस दौरान वे मांग में सिंदूर लगाए पहुंची थीं.

हाइलाइट्स
कान्स फेस्टिवल में मांग में सिंदूर भरे हुए दिखीं ऐश्वर्या रायपेरिस में देसी क्वीन बनकर बिखेरा जलवापति के लिए ऐसा प्यार देख खुश हुए फैंसनई दिल्लीः ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री की, जिसमें उन्होंने एक शाही सफेद साड़ी पहनी हुई थी. उन्होंने अपने लुक को एक रेड इमरेल्ड चैन नेकलेस के साथ पूरा किया, लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा सबका ध्यान खींचा, वो था उनकी मांग में भरा लाल सिंदूर. ऐश्वर्या ने इंटरनेशनल इवेंट में इस तरह से खुद को पहली बार रिप्रजेंट किया है.
जैसे ही वो अपनी कार से बाहर निकलीं, प्रशंसक खुशी से झूम उठे, उनका नाम पुकारने लगे और एक्साइटमेंट से तस्वीरें क्लिक करने लगे. अभिनेत्री ने गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया, जो स्पष्ट रूप से प्यार से अभिभूत दिखीं. ऐश्वर्या हमेशा ही लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के रूप में लंबे समय से कान्स में भाग लेती हैं और इस बार भी वे बिल्कुल वैसी ही दिख रही थीं जैसी उन्हें अक्सर देखा जाता रहा है.
After a long time Aishwarya Rai in saree and I am so happy 💖😍#AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/5QmJf0qILu
— God Bless Mohabbatein (@sidharth0800) May 21, 2025
उनका सिंदूर सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि यह अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ उनकी शादी में परेशानियों की लगातार अफवाहों के बीच देखने को मिला है जिसने सभी का अटेंशन लिया है. मालूम हो कि इस कपल के बीच लंबे वक्त से अलगाव की अटकलें लगाई जा रही हैं, खास तौर पर 2024 के दौरान, जब वे कई इवेंट में एक साथ न होकर अलग- थलग ही दिखे. हालांकि, इस जोड़े ने लगातार इन अफवाहों का खंडन किया है, इस साल कई इवेंट्स में एक साथ दिखाई दिए.
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल, 2025 को अपनी 18वीं शादी की सालगिरह मनाई थी. उस दौरान ऐश्वर्या ने अभिषेक और उनकी बेटी आराध्या की एक दिल को छू लेने वाली पारिवारिक तस्वीर शेयर की थी. बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो ऐश्वर्या आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म PS-2 (Ponniyin Selvan: II) में नंदनी के किरदार में दिखी थीं और पति अभिषेक बच्चन अमेजन की फिल्म बी हैप्पी में दिखे थे.
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
मांग में सिंदूर भर रेड कार्पेट पर पहुंची ऐश्वर्या, अभिषेक के लिए दर्शाया प्यार