Last Updated:May 22, 2025, 07:09 IST
Indigo Plane in Storm: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में खराब मौसम के कारण अफरातफरी मच गई. 220 से ज्यादा यात्री सवार थे. पायलट ने फ्लाइट को सुरक्षित उतारा. तकनीकी जांच के बाद ही उड़ान होगी.

तेज ओले और तूफानी हवाओं की वजह से पायलट को फ्लाइट में इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी.
हाइलाइट्स
इंडिगो फ्लाइट में खराब मौसम से अफरातफरी मची.पायलट ने फ्लाइट को सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतारा.फ्लाइट में टीएमसी सांसद भी सवार थे.दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बुधवार को अचानक से अफरातफरी मच गई. यह विमान बीच आसमान में ही अचानक खराब मौसम की चपेट में आ गया. फ्लाइट में 220 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से कई डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे और कुछ प्रार्थना करते दिखाई दिए.
तेज हवा और ओलों की वजह से विमान में जोरदार झटके लगे. यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें दिख रहा है कि कैसे फ्लाइट के अंदर लोग डरे हुए हैं, सीट पकड़कर बैठे हैं और कुछ रो भी रहे हैं. पायलट ने हालात को गंभीर मानते हुए श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपात स्थिति (Emergency) की जानकारी दी और फिर फ्लाइट को शाम 6:30 बजे सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतार दिया गया.
यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग करते-करते माओवादी बन गया था बसवराजु, LTTE ने सीखा गुरिल्ला वॉर, बैठे-बैठे बना देता था रॉकेट लॉन्चर
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट संख्या 6E 2142 को AOG (Aircraft on Ground) घोषित किया गया है, यानी अब यह फ्लाइट फिलहाल उड़ान के लिए तैयार नहीं है और इसकी तकनीकी जांच की जाएगी.
We had a narrow escape from Delhi to Srinagar flight indigo. Special thanks to the captain and cabin crew. @indigo @GreaterKashmir @RisingKashmir pic.twitter.com/KQdJqJ7UJz
— I_am_aaqib (@am_aaqib) May 21, 2025
लगा अब जिंदगी खत्म
फ्लाइट में सवार तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष ने इस भयावह अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘यह ऐसा था जैसे मौत के बहुत करीब पहुंच गए हों. मुझे लगा मेरी जिंदगी अब खत्म हो गई. लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, रो रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे.’
घोष ने पायलट की तारीफ करते हुए कहा,
‘उस पायलट को सलाम, जिसकी वजह से हम सभी सुरक्षित बच गए. जब हम उतरे, तब देखा कि फ्लाइट के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है.’
इस फ्लाइट में टीएमसी का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी सवार था, जिसमें डेरेक ओ’ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुइयां और ममता ठाकुर शामिल थे.
इंडिगो एयरलाइंस ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि फ्लाइट को अचानक हेल स्टॉर्म (ओलावृष्टि) का सामना करना पड़ा, लेकिन पायलट और क्रू ने तय प्रक्रियाओं का पालन किया और फ्लाइट को सुरक्षित उतार लिया गया. एयरलाइंस ने आगे कहा कि यात्रियों का ख्याल रखा गया और फ्लाइट को अब तकनीकी जांच के बाद ही उड़ान की अनुमति दी जाएगी.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi