'चुनाव में ममता से बदला लें हिन्‍दू', शिवसेना नेता का TMC के खिलाफ मोर्चा

4 hours ago

Last Updated:May 22, 2025, 05:40 IST

Murshidabad Violence News: मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का सच सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी सवालों के घेरे में आ गई हैं. विपक्षी पार्टियां भी हमलावर हो गई हैं.

'चुनाव में ममता से बदला लें हिन्‍दू', शिवसेना नेता का TMC के खिलाफ मोर्चा

संजय निरुपम ने ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला है.

मुंबई. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा का सच सामने आने के बाद मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार विपक्षियों के निशाने पर है. हिंसा के पीछे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता का हाथ सामने आने पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने आगामी चुनाव में हिंदुओं से इस घटना का बदला लेने की अपील की है.

शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा, ‘कलकत्ता हाईकोर्ट को समिति ने जो रिपोर्ट दी है, वह बहुत ही खतरनाक है. वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में जो दंगे भड़काए गए थे, उन दंगों में तृणमूल कांग्रेस का हाथ था. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे दंगे को भड़काने में भूमिका निभाई, वह खुद इसे भड़काना चाह रही थीं. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि दंगा भड़काने के पीछे की मंशा हिंदुओं का पलायन करना था.’

गंभीर आरोप

निरुपम ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार में बैठे हुए लोग या खुद सरकार चलाने वाले इस तरह से दंगा भड़काएंगे, तो भारत के लिए बहुत ही चिंता की बात है. ममता बनर्जी (जिन्हें मुस्लिम वोटों की दरकार है और मुस्लिम वोटों के कारण सत्ता में आती हैं) इसके लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. ममता हिंदुओं के पलायन की साजिश रचती हैं. पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को अब यह तय करना पड़ेगा कि आगे आने वाले चुनाव में इस घटना का जोरदार ढंग से बदला लें. लोगों को ममता बनर्जी को सत्ता से हटाकर भाजपा और एनडीए की सत्ता स्थापित करना चाहिए.

‘बहुत ही गर्व की बात’

आतंक के पनाहगार पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ग्लोबल आउटरीच के लिए भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को रवाना करने पर निरुपम ने कहा, ‘भारत सरकार की ओर से सात सर्वदलीय संसदीय दल विदेश दौरे पर जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब करना है. यह एक बड़ा कूटनीतिक कदम है.’ निरुपम ने कहा, ‘बहुत ही गर्व की बात है कि एक शिष्टमंडल का नेतृत्व शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं. वहीं, एक का कांग्रेस नेता शशि थरूर कर रहे हैं. ये प्रतिनिधि लगभग 57 देशों में जाकर पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थक चेहरे को उजागर करेंगे और उसे वैश्विक मंच पर पूरी तरह अलग-थलग करने का प्रयास करेंगे.’

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

homemaharashtra

'चुनाव में ममता से बदला लें हिन्‍दू', शिवसेना नेता का TMC के खिलाफ मोर्चा

Read Full Article at Source