अरब सागर में उठ रहा है बवंडर, दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश का कहर, जानें हाल

5 hours ago

Today Weather Report: पूरे देश में मौसम का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. बुधवार को देर शाम भारी बारिश के आंधी तूफान ने भीषण उमस और गर्मी से राहत दिलाई, मगर यह बारिश आफत से कम नहीं रही है. इस बारिश में आंधी तूफान ने जानमाल का नुकसान पहुंचाया. उधर, कर्नाटक के सीने पर लगातार हो बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं, अगले 24 घंटों में बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से तेज बारिश देखने को मिल सकता है. चलिए जानते हैं, पूरे देश के मौसम का हाल.

पिछले एक हफ्तों से भीषण गर्मी और उमस से जूझ रही देश की धड़कन दिल्ली ने राहत की सांस ली. दरअसल, बुधवार को देर शाम शाम आए आंधी तूफान के बारिश ने लोगों को काफी राहत दिलाई. बारिश के दिल्ली की पालम स्टेशन पर तापमान में जो बदलाव देखा गया वह किसी चमत्कार से कम नहीं था. दरअसल, देर शाम 07:30 बजे पालम स्टेशन पर तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था (एहसास 47 डिग्री के जैसा था), मगर आंधी-तूफान और बारिश के तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई. शाम को 08:30 के करीब तापमान गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. यानी कि 1 घंटे में 14 डिग्री का अंतर.

दिल्ली में आफत वाला मौसम

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को 56 से 76 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की हवाएं रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आंधी आने का संभावित कारण हरियाणा और आसपास के इलाकों में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन हो सकता है. यह सिस्टम पंजाब से बांग्लादेश तक फैली एक पट्टी (ट्रफ) में बना हुआ है. इस ट्रफ में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों से नमी आ रही है, जिससे मौसम बिगड़ रहा है.

दिल्ली में क्यों बिगड़ा मौसम

भारत के उत्तर-पश्चिमी बॉर्डर राजस्थान-हरियाणा और पाकिस्तान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका ट्रफ हरियाणा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक पहुंच रहा है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन असम और एक बांग्लादेश पर भी बन रहा है. इधर, बंगाल की खाड़ी के सेंट्रल-वेस्टर्न भाग से लेकर आंध्र प्रदेश और तामिलनाडु के तटीय हिस्सों में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके साथ ही केरल में मानसून के प्रबल संभावनाएं बन रही. देश में इतनी सारी मौसमी गतिविधियों की वजह मौसम बदला हुआ है.

चलिए जानते हैं देश के अन्य हिस्सों में का हाल-

देश के पूर्वी राज्यों में भी मौसम बिगड़ा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 24 मई तक इन क्षेत्रों में मौसम बिगड़ा हुआ है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी, बिजली के 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 25 मई तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में आंधी, बिजली और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. अगले 7 दिनों के पूर्वोत्तर भारत के राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजेरम में मौसम खराब रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने 27 मई तक दौरान उत्तराखंडऔर हिमाचल प्रदेश में आंधी, बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. 27 मई को जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 24-27 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, 21-27 मई के दौरान उत्तर प्रदेश और राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है.

प्रायद्वीपीय भारत

मौसम विभाग ने बताया कि 27 मई तक केरल, तटीय-दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में साथ ही भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही राज्य में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में आंधी, बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

पश्चिम भारत

गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, 25 मई तक गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के हिस्सों में छिटपुट से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है, कुछेक हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Read Full Article at Source