कहकर मारता है भारत...मिला ऑपरेशन सिंदूर का सबूत, सवाल उठाने वाले पढ़ें रिपोर्ट

5 hours ago

Last Updated:May 22, 2025, 10:51 IST

Operation Sindoor India Strategy: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए, जिससे पाकिस्तान थर्रा गया. रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट ने इसे सफल बताया. दोनों देशों ने सीजफायर की ...और पढ़ें

कहकर मारता है भारत...मिला ऑपरेशन सिंदूर का सबूत, सवाल उठाने वाले पढ़ें रिपोर्ट

इंटरनेशनल संस्था भारतीय सेना के एक्शन को 100 फीसदी सफल बताया है.

हाइलाइट्स

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर हमले किए.रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बताया.दोनों देशों ने ऑपरेशन के बाद सीजफायर की घोषणा की.

Operation Sindoor India Strategy: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अब दुनिया की प्रतिष्ठित संस्थाएं भी मुहर लगाने लगी हैं. भारत ने इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हमले किए. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी भारत के बोर्डर इलाके में हमले की कोशिश की गई. लेकिन, इसके जबाव में भारत ने जो हमले किए उससे पाकिस्तान पूरी तरह थर्रा गया. यह ऑपरेशन करीब चार दिन चाल और फिर 10 मई की शाम में दोनों देशों ने सीजफायर की घोषणा कर दी.

दुनिया की एक सबसे प्रतिष्ठित रक्षा थिंक टैंक द रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑपरेशन के पहले दिन भारत के हमलों के कुछ घंटों बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने पाकिस्तान के दावों को उछाला. पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने चीन के जे-10 फाइटर जेट्स से भारत के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया. इसमें तीन फ्रांसीसी राफेल शामिल थे. भारत की ओर से कोई आधिकारिक बयान न आने से यह मामला जल्द ही चीनी और फ्रांसीसी विमानों की तकनीकी तुलना बन गया. लेकिन असल सवाल गायब हो गए. भारत का मकसद क्या था? क्या वह हासिल हुआ? और यह ऑपरेशन दक्षिण एशिया की रक्षा रणनीति के लिए क्या दर्शाता है?

रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भी सैन्य अभियान में कहानी को सही ढंग से पेश करना उतना ही जरूरी है जितना युद्ध क्षेत्र में जीत. दुर्भाग्य से भारत यह मौका चूक गया. भारतीय सेना के प्रवक्ताओं की शुरुआती चुप्पी ने सूचना का खालीपन पैदा किया, जिसे गलत और तकनीकी रूप से कमजोर खबरों ने भर दिया. ऑपरेशन की रणनीति, लक्ष्यों या नियंत्रण की बजाय चर्चा हवाई युद्ध और विमानों की तुलना की ओर मुड़ गई. इससे चीनी हथियार निर्माताओं को गलत तरीके से प्रचार का फायदा मिला.

शांत लेकिन सफल ऑपरेशन

इस गलत नैरेटिव ने असल कामयाबी को छिपा दिया. भारत ने इस ऑपरेशन के 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किए. पहले दिन भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को सटीक हथियारों से नष्ट किया. अगले दिनों में ऑपरेशन का दायरा बढ़ा और 1971 के युद्ध के बाद पहली बार पाकिस्तान के हवाई ठिकानों पर हमले किए गए. इसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ. इस तरह भारत ने मुश्किल परिस्थितियों में हमले करने की अपनी ताकत दिखाई.

कंट्रोल्ड एक्शन

सबसे खास थी भारत की संयमित रणनीति. पहले दिन भारतीय पायलटों को सख्त नियमों के तहत काम करना था, जिसमें पाकिस्तानी विमानों या हवाई रक्षा सिस्टम पर हमला करने की मनाही थी. यह जोखिम भरा फैसला था जिसका मकसद साफ था. भारत का इरादा पाकिस्तानी सरकार से युद्ध का नहीं, बल्कि आतंकी ढांचे को नष्ट करने का था. इस संयम ने बड़े युद्ध को टालने में मदद की.

नियंत्रित तनाव

कुछ खबरों में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान परमाणु युद्ध का खतरा था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अगर ऑपरेशन नहीं रुकता तो लाखों लोग मर सकते थे. लेकिन ये दावे बढ़ा-चढ़ाकर किए गए. न तो भारत और न ही पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों की धमकी दी, न ही कोई बड़ा सैन्य जमावड़ा हुआ. दोनों देशों ने सावधानी बरती. भारत ने शुरुआत में पाकिस्तानी हवाई रक्षा या विमानों को निशाना नहीं बनाया. पाकिस्तान ने भी बड़े पैमाने पर सेना नहीं उतारी. इससे तनाव बढ़ा लेकिन युद्ध की सीमा पार नहीं हुई.

ऑपरेशन सिंदूर को हवाई युद्ध या अस्थिरता की ओर बढ़ते कदम के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. यह एक सोची-समझी कार्रवाई थी, जिसका मकसद आतंकी ढांचे को नष्ट करना. भारत की मंशा जाहिर करना और अपनी ताकत दिखाना था. इस ऑपरेशन ने भारत की रणनीति को नया रूप दिया.

authorimg

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

कहकर मारता है भारत...मिला ऑपरेशन सिंदूर का सबूत, सवाल उठाने वाले पढ़ें रिपोर्ट

Read Full Article at Source