Last Updated:May 22, 2025, 14:18 IST
PM Modi On Operation Sindoor: PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को चेतावनी दी और कहा कि भारत किसी भी हमले का मजबूत जवाब देगा. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद बीकानेर में जनसभा को संबोधित किया.

बीकानेर में पीएम मोदी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया.
हाइलाइट्स
ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद की कमर तोड़ीभारत किसी भी हमले का मजबूत जवाब देगादेश में 70 रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैंPM Modi On Operation Sindoor: पहलगाम में बीते महीने की 22 तारीख को हुए आतंकवादी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पहली बार एक जनसभा में पाकिस्तान को जमकर कोसा है. पहलगाम हमले के ठीक एक माह बाद राजस्थान के बीकानेर में यह जनसभा हुई. इसमें उन्होंने ललकारने के अंदाज में कहा कि वह कभी भी देश को झुकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि जब सिंदूर बारूद बनता है तो इसका नतीजा ऑपरेशन सिंदूर होता है. इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. पाकिस्तान में आतंकवाद की कमर टूट गई. उसके संरक्षक पाकिस्तानी सेना और सरकार गिड़गिड़ाने लगे. आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें…
आतंकवाद पर करारा प्रहार: पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी. भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. पाकिस्तान को चेतावनी: ‘जो सिंदूर मिटाने निकले थे, वो मिट्टी में मिल गए. हिंदुस्तान ने कतरे-कतरे का हिसाब लिया.’ भारत किसी भी हमले का मजबूत जवाब देगा. सेना को खुली छूट: सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी, जिसके चलते 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला ले लिया गया. 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए गए. मां भारती का सेवक सीना तान के खड़ा: पाकिस्तान अब एक बात भूल गया की मां भारती का सेवक सीना तान के खड़ा है. मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म है… मोदी के नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है. पाकिस्तान की हार: पीएम ने कहा कि पाकिस्तान घुटने टेकने को मजबूर हुआ और उसके हथियारों का घमंड मलबे में बदल गया. पहलगाम हमला: आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वह गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. देश नहीं झुकेगा: सौगंध मुझे इस मिट्टी की, देश नहीं झुकने दूंगा… पीएम ने बीकानेर से दुनिया को यह संदेश दिया. विकास परियोजनाएं: 2600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें रेलवे और सड़क निर्माण शामिल हैं. वंदे भारत ट्रेनें: देश में 70 रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो तेजी से यातायात को बेहतर बना रही हैं. पानी पर अधिकार: पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा. पीएम ने सिंधु जल संधि पर सख्त रुख अपनाया.न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें