Last Updated:May 22, 2025, 16:45 IST
Gujarat: जामनगर की गौशाला में पहली बार 1000 किलो हरी सब्जियों का प्रसाद गौमाता को चढ़ाया गया. सैकड़ों भक्तों ने इस अनोखे आयोजन में भाग लिया.

गौमाता अन्नकूट
गुजरात के जामनगर में एक अनोखी भक्ति देखने को मिली. यहां पहली बार गौमाता के लिए हरी सब्जियों का प्रसाद चढ़ाया गया. जामनगर के पास हापा इलाके की गौशाला में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और खुद को धन्य महसूस किया. भक्तों ने गायों को भगवान का रूप मानते हुए उन्हें प्रेमपूर्वक सब्जियां खिलाईं.
श्रद्धा और सेवा का संगम
यह आयोजन जलाराम सेवा ट्रस्ट हापा के प्रबंधन में हुआ, जिसमें श्री प्रभुदास खिमजी कोटेचा अन्नक्षेत्र हॉल, जलाराम सेवा समिति और श्री मंगला विट्ठलेश गौशाला का भी सहयोग रहा. इस संयुक्त प्रयास से एक खास आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने मिलकर गौमाता के लिए 1000 किलो हरी सब्जियां एकत्र कीं और उन्हें अर्पित किया.
हरियाली से भरा हुआ ‘अन्नकूट’
इस आयोजन को ‘गौ अन्नकूट’ नाम दिया गया. गायों के लिए हरी सब्जियों का यह भव्य प्रसाद पूरी श्रद्धा से चढ़ाया गया. सब्जियों में पालक, मेथी, गाजर, लौकी, शलगम, मटर, हरी बीन्स और अन्य कई ताजगी भरी सब्जियां शामिल थीं. यह नजारा देखने वाले हर भक्त की आंखों में भक्ति और प्रेम की चमक थी.
गौशाला में 55 गायों की सेवा
श्री मंगला विट्ठलेश गौशाला में लगभग 55 गायों की देखभाल की जाती है. यहां हर दिन भक्ति और सेवा का माहौल रहता है. खास मौकों पर श्रद्धालु अलग-अलग तरह के उत्सव भी मनाते हैं. कभी फल का भोग, कभी पूजा, तो कभी विशेष आरती के साथ गौमाता की सेवा की जाती है.
हर दिन होती है गौ आरती और पूजा
हिंदू संस्कृति में गाय को मां का दर्जा दिया गया है. यहां हर दिन सुबह और शाम को गौ आरती और पूजा होती है. भक्तगण इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. गाय को न केवल पूजा जाता है, बल्कि उसकी सेवा को पुण्य का कार्य भी माना जाता है.
पहले भी हो चुका है अन्नकूट आयोजन
इससे पहले भी हापा जलाराम मंदिर में गायों के लिए अन्नकूट का आयोजन किया गया था. तब भी गौ भक्तों ने विशेष भोजन तैयार कर गायों को भोग लगाया था. यह परंपरा अब धीरे-धीरे और लोकप्रिय होती जा रही है, जिससे समाज में पशुओं के प्रति प्रेम और सेवा की भावना भी बढ़ रही है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें