Last Updated:November 25, 2025, 22:59 IST
Tata Sierra Comments : टाटा ने अपनी दमदार एसयूवी सिएरा को दो दशक बाद फिर भारतीय बाजार में उतारा है. नए तेवर और कलेवर के साथ आई इस कार की लॉन्चिंग के बाद यूजर्स ने भी जमकर प्यार बरसाया है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे ऑटो बाजार में तहलका बताया है.
टाटा सिएरा की कीमत जानकर लोग अवाक रह गए. नई दिल्ली. करीब 20 साल बाद भारतीय बाजार में टाटा की दमदार एसयूवी सिएरा (Tata Sierra) ने फिर वापसी की है. 25 नवंबर, 2025 को जब इसे पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया और इसकी कीमतों से पर्दा उठा तो ऑटो बाजार सहित सोशल मीडिया पर भी तहलका मच गया. सबसे ज्यादा चौंकाया इस कार की कीमत ने, जो लोगों की उम्मीदों से भी कहीं कम ठहरी. यही वजह रही कि सोशल मीडिया पर ‘मर गए क्रेटा और सेल्टॉस’ जैसे मजेदार कमेंट की बाढ़ सी आ गई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mechanical.jugadu आईडी वाले एक यूजर ने टाटा सिएरा की लॉन्चिंग और कीमतों पर्दा उठाने का वीडियो डाला तो यूजर्स ने जमकर प्यार बरसाया. वीडियो के साथ कमेंट में लिखा कि टाटा ने अपनी एसयूवी सिएरा को महज 11.49 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) की कीमत पर उतारकर ऑटो मार्केट में तहलका मचा दिया है. इसकी बुकिंग भी 16 दिसंबर से शुरू हो जाएगी और 15 जनवरी, 2026 से डिलीवरी होने लगेगी. यह कार सीधे तौर पर ह्यूंडई की क्रेटा और किया की सेल्टॉस को चैलेंज करने वाली है.
मजेदार कमेंट की आ गई बाढ़
इंस्टाग्राम पर सिएरा की लॉन्चिंग वीडियो आते ही लोगों ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया. vikat_khawle आईडी वाले यूजर ने लिखा, ‘मर गए क्रेटा और सेल्टॉस’. उनका सीधा इशारा ह्यूंडई और किया जैसी कंपनियों की ओर था. onlyshadab आईडी वाले यूजर ने लिखा, ‘दूसरी कंपनियां टाटा से बोल रहीं- तुसी सिरा लॉन्च कर दे हो दसो कि चाहदे हो.’ इसका साफ मतलब है कि इस एक कार की लॉन्चिंग से अन्य कार कंपनियों के सामने इस सेग्मेंट में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
‘हर घर डिफेंडर योजना’
सोशल मीडिया पर कई यूजर इस कार की तुलना डिफेंडर से भी कर रहे हैं. डिफेंडर (Defenders) लैंड रोवर की एक फुल साइज एसयूवी है, जो भारत में कई वैरिएंट और इंजन के साथ आती है. हालांकि, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 98 लाख रुपये है और 2.42 करोड़ रुपये तक जाती है. ram_rajxpandit आईडी वाले यूजर ने तो इंस्टाग्राम पर इसका लॉन्चिंग वीडियो देखकर कमेंट भी कर दिया, ‘हर घर डिफेंडर योजना.’ उनका इशारा भी लैंड रोवर की डिफेंडर की तरफ था, जिसकी शुरुआती कीमत 98 लाख है, जबकि टाटा सिएरा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत महज 11.49 लाख रुपये है.
क्या है इस कार की ताकत
टाटा ने महज 11.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सिएरा को लॉन्च किया है. यह कंपनी का एक्स-शोरूम प्राइस है, जो टैक्स आदि लगने के बाद नई दिल्ली में 13.30 लाख के आसपास होगी. यह कीमत पेट्रोल वैरिएंट की है, जिसमें 1,498 सीसी का इंजन लगा हुआ है. यह इंजन 105 बीएचबी की ताकत पैदा करता है और 145 एनएम का टॉर्क. इस कार में 5 गियर वाला मैनुअल ट्रांसमिशन है. ईंधन की क्षमता 50 लीटर है तो 622 लीटर का जबरदस्त बूट स्पेस भी मिलता है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 25, 2025, 22:59 IST

1 hour ago
