कर्नाटक में शक्ति संघर्ष तेज! CM कुर्सी को लेकर खरगे के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

1 hour ago

Last Updated:November 25, 2025, 23:18 IST

कर्नाटक में शक्ति संघर्ष तेज! CM कुर्सी को लेकर खरगे के बयान ने बढ़ाया सस्पेंसकर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के साथ डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/बेंगलुरु. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन कोई ऐसा मुद्दा नहीं है कि जिस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा की जाए. संविधान दिवस समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली लौटे खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह यहां चर्चा करने का विषय नहीं है और वह भी सार्वजनिक रूप से. मैं विशेष रूप से 26 नवंबर को संविधान दिवस से संबंधित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आया हूं. मेरे पास कार्यक्रम के लिए निमंत्रण है. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुझे समीक्षा बैठकों में शामिल होना है. इसके बाद मैं आगे बढ़ूंगा.’

राहुल गांधी से उनकी संभावित मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि पार्टी अध्यक्ष कहीं और चर्चा नहीं करते हैं. अगर मुलाकात होगी तो हम चर्चा करेंगे.’ दिल्ली रवाना होने से पहले, खरगे के साथ उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार उनकी कार में बेंगलुरु हवाई अड्डे तक गए. कांग्रेस सरकार के 20 नवंबर को अपने पांच साल के कार्यकाल के आधे पड़ाव पर पहुंचने के बाद सत्तारूढ़ दल के भीतर सत्ता को लेकर खींचतान तेज हो गई है.

राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर शक्ति संघर्ष तेज हो गया है. 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के अपने पांच वर्षीय कार्यकाल के ढाई साल पूरा होने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है, क्योंकि 2023 में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कथित “सत्ता साझेदारी” समझौते का दावा किया जा रहा है. सिद्धारमैया ने हाल ही में कहा था कि वह पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे और भविष्य में राज्य का बजट पेश करना जारी रखेंगे.

शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करना चाहते, क्योंकि यह पार्टी में चार-पांच लोगों के बीच एक ‘गुप्त समझौता’ है, और उन्हें अपनी अंतरात्मा पर भरोसा है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 25, 2025, 23:16 IST

homenation

कर्नाटक में शक्ति संघर्ष तेज! CM कुर्सी को लेकर खरगे के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

Read Full Article at Source