भारतीय की 'बेटी' कमला बनी इस देश की पीएम, PM मोदी ने X पर दी बधाई

1 day ago

Last Updated:April 30, 2025, 08:09 IST

कैरेबियन देश त्रिनिदाद और टोबैगो (T&T) को नई प्रधानमंत्री मिल चुकी हैं. भारत मूल की कमला परसाद बिसेसर 10 साल के बाद कैरेबियाई देश की सत्ता में वापसी की है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने उनको एक्स पर बधाई दी है.

भारतीय की 'बेटी' कमला बनी इस देश की पीएम, PM मोदी ने X पर दी बधाई

भारत की बेटी इस देश की बनी प्रधानमंत्री

हाइलाइट्स

कमला परसाद बनी त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री.पीएम मोदी ने कमला परसाद को बधाई दी.कमला परसाद ने 10 साल बाद सत्ता में वापसी की.

Trinidad and Tobago New PM kamala: त्रिनिदाद और टोबैगो (T&T) में 10 साल के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ है. वहां के वोटरों ने सत्तारूढ़ पीपुल्स नेशनल मूवमेंट (PNM) पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया है. यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस (UNC) की कमला परसाद-बिसेसर को इस ट्वीन आईलैंड का प्रधानमंत्री चुना है. 73 साल की परसाद-बिसेसर ने 10 साल के बाद सत्ता में वापसी की हैं. इससे पहले 2010-2015 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था.

कमला परसाद देश का नेतृत्व करने वाली एकमात्र और पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. सोमवार को देर रात समर्थकों की भीड़ के समक्ष अपने विजय भाषण में परसाद-बिसेसर ने चुनावी वादों को पूरा करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, ‘यह जीत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी पेंशन बनाए रखने के लिए है. यह जीत पब्लिक सर्वेंट्स को उनके उचित वेतन वृद्धि पाने के लिए है, यह जीत बच्चों के अस्पताल को फिर से खोलने के लिए है… यह जीत हमारे बच्चों को एक बार फिर लैपटॉप देने के लिए है. यह जीत 50,000 से अधिक नौकरियों का सृजन करने के लिए है. और इसलिए, यह जीत आपकी है…’

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार दोपहर को कमला बिसेसर को प्रधानमंत्री चुने जाने पर उनको एक्स पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘@MPKamla को चुनावों में जीत के लिए हार्दिक बधाई. हम त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को संजोकर रखते हैं. मैं अपने लोगों की साझा समृद्धि और कल्याण के लिए हमारी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं.’

पहली बार 2010 में सत्ता में आईं
पेशे से वकील परसाद-बिसेसर 2010 में यूएनसी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनीं. यूएनसी को अंदरुनी कलह, हाई-प्रोफाइल इस्तीफों के साथ चुनावी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, परसाद-बिसेसर के नेतृत्व ने पार्टी को एक बार फिर से दोबारा विश्वसनीय ताकत के रूप में फिर से स्थापित करने में मदद की है.

त्रिनिदाद के लिए अच्छी रात
बतातें चलें कि उनका भाषण पीएनएम द्वारा हार स्वीकार करने के कुछ ही मिनटों बाद आया. पूर्व प्रधान मंत्री और पीएनएम पार्टी के नेता कीथ रोवले ने कहा, ‘आज की रात पीएनएम के लिए अच्छी रात नहीं है. लेकिन, यह त्रिनिदाद के लिए अच्छी रात हो सकती है … प्रक्रिया के साथ चीजें बहुत अच्छी तरह से चली गई हैं. अब परिणाम आ रहे हैं. और जो कुछ भी हमारे पास आ रहा है उससे … यह इस समय स्पष्ट है कि हम चुनाव हार गए हैं.’

First Published :

April 30, 2025, 08:09 IST

homenation

भारतीय की 'बेटी' कमला बनी इस देश की पीएम, PM मोदी ने X पर दी बधाई

Read Full Article at Source