Last Updated:May 01, 2025, 09:37 IST
CISCE Result: 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में सुभांगी गुहा ने पिता को खो दिया. इसके बावजूद उन्होंने ISC में 87% अंक प्राप्त किए और अपने पिता के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया.

CISCE Result: पिता के खोने के बाद भी इस लड़की ने ISC में 87% अंक हासिल की हैं.
CISCE Result: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 17 वर्षीय सुभांगी गुहा (Subhangi Guha) ने अपनी आंखों के सामने अपने पिता समीर गुहा को गोली लगते हुए देखा. यह घटना सुभांगी के लिए एक गहरा आघात था, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने पिता के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. सुभांगी ने हाल ही में कक्षा 12वीं (ISC) की परीक्षा में 87% अंक प्राप्त किए. हालांकि, उनका लक्ष्य 90% से अधिक अंक प्राप्त करने का था, लेकिन साइकोलॉजी और पॉलिटिकल साइंस में अपेक्षा से कम अंक आने के कारण उनका औसत नीचे गिर गया.
इस कॉलेज से करना चाहती हैं ग्रेजुएशन
कोलकाता में अपने घर पर सुभांगी ने कहा कि मैं लोरेटो कॉलेज में साइकोलॉजी ऑनर्स की पढ़ाई करना चाहती हूं. सुभांगी ने यह निर्णय लिया है कि वह अब अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देगी, जैसा कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया था. उनकी मां, सबरी गुहा ने कहा कि उसे विश्वास है कि एक दिन वह अपने सपनों को पूरा करेगी, जब वह अपनी उच्च शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगी.
सरकारी मदद और गलत जानकारी का खंडन
सुभांगी की मां ने सभी से अपील की है कि परिवार के बारे में गलत जानकारी न फैलाएं, क्योंकि वे अभी भी इस दुखद घटना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया और मीडिया में यह दावा किया गया कि उन्हें 1.7 करोड़ रुपये का मृत्यु क्लेम मिला है, लेकिन यह पूरी तरह से झूठा था. उन्होंने बताया कि एक अधिकारी ने बिना उनकी अनुमति के उनके घर में तस्वीरें लीं और उन्हें अभी तक कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हुई है.
समाज का समर्थन और सुभांगी का दृढ़ संकल्प
सुभांगी और उसकी मां ने एनआईए जांचकर्ताओं को हमले के बारे में जानकारी दी है. जब टाइम्स ऑफ इंडिया ने गुहा परिवार से मुलाकात की, तो सुभांगी को फोन पर बात करते हुए और संदेशों का जवाब देते हुए देखा गया था. इसके बावजूद वह अपने सपनों की ओर बढ़ रही है और यह दर्शाता है कि हिंसा की छाया के बावजूद एक युवा जीवन अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकता है.
सुभांगी के संघर्ष और संकल्प ने यह साबित कर दिया कि वह किसी भी परिस्थिति में अपनी शिक्षा और भविष्य को प्राथमिकता देती है.
ये भी पढ़ें…
सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट cbse.gov.in पर जल्द, ऐसे चेक कर पाएंगे स्कोरकार्ड
Location :
Kolkata,West Bengal