Last Updated:May 01, 2025, 06:02 IST
Mausam Update: मई के शुरुआती हफ्ते के लिए मौसम विभाग का अलर्ट आ चुका है. लोगों को तपती गर्मी राहत मिलेगी. मौसमी प्रणाली बदलने से दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना ...और पढ़ें

मई के पहले हफ्ते में बारिश के असार.
हाइलाइट्स
उत्तर भारत में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट.दिल्ली-एनसीआर में तापमान सामान्य से कम दर्ज.प्री-मानसून गतिविधियों से मानसून मजबूत होगा.Mausam Update: फुल मस्ती मोड में आ जाइये क्योंकि मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल लिया है. दरअसल, मौसम विभाग (आईएमडी) का अलर्ट है कि आने वाले सात दिनों तक शानदार बना रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि प्री मानसून गतिविधि शुरू हो रहा है. इसका असर पूरे उत्तर भारत के राज्यों पर पड़ेगी. आने वाले दिनों में कई राज्यों के तापमान में गिरावट को मिल सकता है. साथ ही लोगों को भीषण लू से राहत मिलने की संभावना है. साथ ही ये प्री मानसून की गतिविधि जून से शुरू होने वाले मानसून के लिए भी वरदान माना जाता है. चलिए जानते हैं मौसम के सारे अपडेट के बारे में.
आईएमडी ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में पूरे देश में प्री-मानसून गतिविधियां तेज रह सकती है. देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश और गरज-चमक देखने को मिलेगी. मगर, अलग-अलग समय पर. गुजरात और राजस्थान के अंतिम छोर पर बारिश होने का अनुमान है, मौसम विभाग का कहना कि आमतौर पर इस मौसम में मौसमी गतिविधि वहां पर असर नहीं डालती है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक यह बारिश प्री-मानसून पीक रेनफॉल (PMPR) साबित हो सकती है, जो आगामी मानसून सीजन से भी जुड़ी हुई है.आपको बताते चलें कि पी-मानसून गतिविधि एक ऐसी स्थिति है, जो जून से शुरू होने वाले मानसून को मजबूत करता है. जैसे कि प्री-मानसून की वजह से धरती जितनी नम होगी मानसून भी उतना मजबूत होगा और बारिश ज्यादा रहने की संभावना रहती है.
7 दिन खास
मौसम विभाग के रिपोर्ट को देखा जाए तो आने वाले 7 दिन काफी महत्वपूर्ण है. इसके दौरान पूरे देश में बारिश होने की संभावना है. मौस विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन पाकिस्तान के रास्ते पहाड़ों पर पहुंचेगी. जिसकी वजह से देश के अन्य भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 1 मई यानी कि आज से बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश होगी, जो 3 मई तक चलेगी. साथ ही इसके दौरान इन राज्यों में बिजली कड़कने के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में अप्रैल के आखिर सप्ताह में आमतौर सबसे ज़्यादा तापमान दर्ज किया जाता है. 26 अप्रैल 2025 को दिल्ली में सबसे ज़्यादा 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज भी किया गया. मगर, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ के कारण मौसम बदलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर पहुंच रहा है. यह 01 मई से 06 मई तक एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ दिल्ली के पास से गुजरेगा. इस ट्रफ के हिलने-डुलने से दिल्ली-एनसीआर में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो जाएंगी, जो 01 मई की रात से 04 मई की सुबह तक जारी रहेंगी. 05 और 06 मई को शाम के समय आंधी-तूफान और गरज-चमक की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इस सिस्टम का असर 07 मई तक बना रह सकता है.
दक्षिण में बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत, उत्तर पश्चिम भारत के साथ-साथ देश के हर हिस्सों में एक हफ्ते तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारतीय राज्यों में काफी तेज बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों जैसे कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु और केरल में भी प्री-मानसून गतिविधियां बढ़ेंगी. इसकी वजह से यहां तेज बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान चलने की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi