पहलगाम आतंकी घटना से LoC पर टेंशन, क्यों मिले भारत-पाकिस्तान के DGMO?

4 hours ago

Last Updated:May 01, 2025, 02:00 IST

India Pakistan News: जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी गोलीबारी के बीच भारत और पाकिस्तान के सैन्य महानिदेशकों ने हॉटलाइन पर बातचीत की. पहलगाम हमले के बाद तनाव बढ़ा. भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया.

पहलगाम आतंकी घटना से LoC पर टेंशन, क्यों मिले भारत-पाकिस्तान के DGMO?

एलओसी पर पाकिस्तान संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया है.पहलगाम आतंकी हमले में एक विदेशी सहित 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पड़ोसी देश की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के बीच भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों ने ‘हॉटलाइन’ पर बातचीत की. मामले से परिचित लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान भारतीय पक्ष द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के बारे में पाकिस्तानी पक्ष को आगाह किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, दोनों देशो के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच बातचीत मंगलवार को हुई थी. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच यह बातचीत पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हुई.

पाक सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के चार जिलों में LoC पर की गोलीबारी
इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के चार सीमावर्ती जिलों के कई सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने इसका ‘माकूल जवाब’ दिया.

जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास परगवाल सेक्टर और राजौरी जिले के सुंदरबनी एवं नौशेरा सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की सूचना मिली. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच लगातार छठी रात पाकिस्तान ने एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “29 और 30 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सैन्य चौकियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर के सामने स्थित नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी.” प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने इसका माकूल जवाब दिया.

कश्मीर घाटी में बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा के पास तथा परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी चौकियों से भी बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की ऐसी ही घटनाएं सामने आईं. पहले कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में गोलीबारी शुरू हुई और फिर पुंछ और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की गई. इसके बाद राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में भी गोलीबारी की घटनाएं हुईं, जिसके बाद जम्मू के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी हुई.

पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की घटना के बाद 24 अप्रैल की रात से भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के बाद से पाकिस्तानी सैनिक कश्मीर घाटी से लेकर जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान फरवरी 2021 में नए सिरे से संघर्षविराम पर सहमत हुए थे, जब दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने 2003 के संघर्ष विराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी.

पाकिस्तान के साथ भारत 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जिसमें गुजरात से जम्मू के अखनूर तक लगभग 2,400 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी), जम्मू से लेह तक 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और सियाचिन क्षेत्र में 110 किलोमीटर लंबी वास्तविक ग्राउंड पोजिशन लाइन (एजीपीएल) शामिल है.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पहलगाम आतंकी घटना से LoC पर टेंशन, क्यों मिले भारत-पाकिस्तान के DGMO?

Read Full Article at Source