Last Updated:April 30, 2025, 23:30 IST
Karnataka: हावेरी में एक महिला ने खुद को भगवान की संदेशवाहक बताते हुए मंदिर में हंगामा किया. उसके कहने पर एक नवविवाहिता ने पति को छोड़ दिया. मामला पुलिस तक पहुंचा और 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

हावेरी मंदिर विवाद
हावेरी जिले के कब्बूर गांव में एक महिला ने ऐसा तमाशा किया, जिसने एक नया विवाद खड़ा कर दिया. मंदिर में मौजूद इस महिला ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए दावा किया कि भगवान उसके ऊपर सवार हो गए हैं और वह अब उनके शब्द बोल रही है. “हे भगवान, मुझ पर आ जाओ,” कहती हुई वह महिला मंदिर में जमीन पर गिरने लगी, और खुद को ईश्वर की दूत बताने लगी.
‘ईश्वर की बात’ मानकर पत्नी ने छोड़ा पति का साथ
महिला का यह दावा यहीं खत्म नहीं हुआ. उसके कहे अनुसार एक नवविवाहित महिला ने अपने पति को छोड़ने का फैसला कर लिया. दावा किया जा रहा है कि यह सब उस महिला के कहने पर हुआ, जो खुद को ‘पर्व्वा अज्जी’ कहती है. चेतना नाम की इस युवती ने जब अपने पारिवारिक झगड़े का समाधान ढूंढ़ने के लिए मंदिर का रुख किया, तब पर्व्वा ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि भगवान ने चेतना से कहा है कि वह अपने पति के घर न जाए, क्योंकि वहां उसके लिए खतरा है.
एक साल पुरानी शादी टूटी ‘ईश्वर की चेतावनी’ से
कुलेनूर गांव के मृत्युंजय और चेतना की शादी को अभी एक साल ही हुआ था. पर जल्दी ही दोनों के बीच तनाव बढ़ गया. जब समस्या सुलझाने के लिए चेतना मंदिर गई, तो उसे यह अजीब सलाह मिली कि वह पति के घर वापस न जाए. चेतना ने इस बात को पूरी तरह सच मान लिया और अपने ससुराल को छोड़कर मायके लौट गई.
पति ने की वापसी की गुजारिश, पत्नी ने किया इनकार
मृत्युंजय ने अपनी पत्नी चेतना से वापस आने की गुजारिश की, लेकिन चेतना ने साफ मना कर दिया. पति को समझ में नहीं आया कि अचानक ऐसा क्या हो गया, जो उसका परिवार टूटने के कगार पर पहुंच गया. जब बात नहीं बनी, तो आखिरकार मृत्युंजय ने पुलिस का सहारा लिया.
पुलिस थाने में दर्ज हुई शिकायत, 8 लोग आरोपों में घिरे
इस पूरे मामले में मृत्युंजय ने हावेरी के शाहरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने पर्व्वा अज्जी, उसके बेटे और अन्य लोगों सहित कुल 8 लोगों पर झूठ फैलाने और उसके वैवाहिक जीवन को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और मंदिर में हुए इस हाईड्रामा के पीछे की सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है.
First Published :
April 30, 2025, 23:30 IST