Last Updated:April 30, 2025, 23:55 IST
Pahalgam Massacre: ओवैसी ने पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर उसे जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि भारत से पंगा लेना पाकिस्तान के बस की बात नहीं. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहलगाम आतंकी हमले पर विपक्षी दलों से एकजुटता...और पढ़ें

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने पाकिस्तान को खूब सुनाया है. (फाइल फोटो PTI)
हाइलाइट्स
ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा.मायावती ने विपक्ष से एकजुटता की अपील की.कांग्रेस पर विवादित पोस्टर का आरोप.Pahalgam Massacre: पहलगाम में हुए बर्बर नरसंहार ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति से बाज न आने वाली कांग्रेस ने एक विवादित पोस्टर साझा किया, जिसपर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐसी बातें कही हैं, जो कांग्रेस को सीख देने वाली हैं. ओवैसी ने पाकिस्तान को उसकी ‘औकात’ दिखाई, तो मायावती ने पहलगाम हमले पर विपक्षी दलों से एकजुटता की अपील की.
असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी पर जमकर बरसे. उन्होंने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि भारत से पंगा लेना उसके बस की बात नहीं है. ओवैसी ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए कहा, “पाकिस्तान मलेरिया की दवा नहीं बना सकता, एक मोटरसाइकिल का टायर तक नहीं बना सकता. भारत उससे बहुत आगे है. भारत तुमसे कहीं आगे है, भारत से पंगा मत लो.”
पढ़ें- पहलगाम के आंसुओं की पुकार: सुप्रीम कोर्ट में कल इंसाफ की आस, बिलखते दिलों की सुनी जाएगी आवाज?
पाकिस्तान से न कभी कोई मतलब रहा ना रहेगा- ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा, “अल्लाह का शुक्र है कि हमारे बुजुर्ग पाकिस्तान नहीं गए वरना इन पागलों को हमें देखना पड़ता. जो लोग भारत से पाकिस्तान गए हैं वो आज भी उनको बर्दाश्त कर रहे हैं.” उन्होंने साफ कहा कि भारत को पाकिस्तान से न कभी कोई मतलब रहा है और न कभी रहेगा.
घिनौनी राजनीति से परहेज करें- मायावती
वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सभी विपक्षी दलों से सरकार के साथ एकजुट रहने की अपील की है. मायावती ने विपक्षी पार्टियों से कहा कि पोस्टरबाजी और बयानबाजी के जरिए घिनौनी राजनीति से परहेज करना चाहिए.
मायावती ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए. क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है जो देशहित में ठीक नहीं. साथ ही इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए. ख़ासकर सपा और कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. वरना BSP इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है.”
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 30, 2025, 23:55 IST