भारत में सुबह-सुबह कांपी धरती, म्यांमार में आया भूकंप, कई राज्यों में लगे झटके

2 hours ago

Last Updated:September 30, 2025, 06:48 IST

Earthquake in Myanmar: म्यांमार में आज सुबह-सुबह 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप के झटके मणिपुर, नागालैंड, असम तक महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने नुकसान की खबर नहीं दी है. एजेंसियां सतर्क हैं.

भारत में सुबह-सुबह कांपी धरती, म्यांमार में आया भूकंप, कई राज्यों में लगे झटकेम्यांमार में आए भूकंप के झटके असम और मणिपुर में महसूस हुए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

Earthquake in Myanmar: म्यांमार में सुबह-सुबह भूकंप आया है. म्यांमार भूकंप की वजह से भारत की धरती भी कांप उठी. मंगलवार में आज यानी मंगलवार सुबह जोरदार भूकंप आया. इस भूकंप के झटके मणिपुर, नागालैंड और असम सहित भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी. फिलहाल, इस भूकंप में किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि, एजेंसियां सतर्क हैं और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप म्यांमार में भारत की सीमा के बहुत करीब मणिपुर के उखरुल से मात्र 27 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आया. भूकंप मंगलवार यानी 30 सितंबर को सुबह 6:10 बजे आया. भूकंप की गहराई 15 किलोमीटर थी और एनसीएस के अनुसार भूकंप का सटीक निर्देशांक अक्षांश 24.73 उत्तर और देशांतर 94.63 पूर्व था.

यह भूकंप भारत के एक अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश में शनिवार यानी 27 सितंबर को 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके आने के लगभग तीन दिन बाद आया है. उस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और यह भारत के बहुत करीब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से मात्र 89 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में आया था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 30, 2025, 06:48 IST

homenation

भारत में सुबह-सुबह कांपी धरती, म्यांमार में आया भूकंप, कई राज्यों में लगे झटके

Read Full Article at Source