Last Updated:July 30, 2025, 06:15 IST
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर की सफलताओं को गिनाते हुए इसे भारत की नई रणनीतिक क्षमता का प्रतीक बताया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जोरदार हमला भी बोला. यहां पढ़ें पीएम मोदी के संस...और पढ़ें

हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की परमाणु धमकी को झूठा साबित किया.ऑपरेशन सिंदूर भारत की नई आतंकवाद-विरोधी नीति का प्रतीक है- पीएम मोदीऑपरेशन सिंदूर में भारत की तकनीकी ताकत दुनिया के सामने आई- पीएम मोदीपहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार और मंगलवार को जोरदार बहस देखने को मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए इस सैन्य कार्रवाई की सफलता की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु धमकी के बावजूद भारत ने साहसिक कदम उठाया और सीमापार आतंक के ठिकानों को ध्वस्त किया. पीएम मोदी ने लोकसभा में स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक जवाबी हमला नहीं, बल्कि भारत की नई रणनीतिक क्षमता और आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति का प्रतीक था.
अपने 100 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की पांच प्रमुख उपलब्धियों को गिनाते हुए इसे भारत की नई आतंकवाद विरोधी नीति का प्रतीक बताया. उन्होंने विपक्ष और खास तौर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी नेता ने जंग नहीं रुकवाई और भारत ने अपनी शर्तों पर जवाबी कार्रवाई की. इसके साथ ही उन्होंने सिंधु जल समझौते को देश के खिलाफ बताया और कहा कि ‘नेहरू का सिंधू जल समझौता भारत की अस्मिता के साथ किया गया सबसे बड़ा धोखा, जिसे कांग्रेस ने नहीं, हमने सुधारा.’
यहां पढ़ें पीएम मोदी के संसद भाषण की 10 सबसे अहम बातें, जो बताती हैं कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या मिला…
ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की ताकत दिखाई, बल्कि यह भी साबित किया कि भारत अब न तो परमाणु धमकियों से डरेगा और न ही आतंकवाद को बर्दाश्त करेगा. पीएम मोदी ने इसे भारत की नई रणनीति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताते हुए कहा, ‘भारत आएगा, मारेगा और चला जाएगा.’
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में अपने भाषण के ज़रिए यह स्पष्ट कर दिया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत के आत्मविश्वास, तकनीकी क्षमता और बदली हुई रणनीतिक सोच की पहचान है. भारत अब न सिर्फ जवाब देता है, बल्कि तय करता है कि जवाब कब, कहां और कैसे देना है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi