Last Updated:July 30, 2025, 11:39 IST
भारत भूटान में सड़कें बना रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने भूटान के राजा और प्रधानमंत्री से मुलाकात की. प्रोजेक्ट दंतक के तहत 254 करोड़ की सड़क का उद्घाटन 1 अगस्त को होगा.

नई दिल्ली. देश में हाईवे और एक्सप्रेसवे का नेटवर्क खूब बढ़ गया है. इसके साथ ही अब भारत पड़ोसी देश की सड़कों का निर्माण कर रहा है. इसके लिए बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन भूटान के आधिकारिक दौरे पर हैं. इस यात्रा का उद्देश्य भारत और भूटान के बीच गहरे और लंबे समय से चले आ रहे दोस्ताना रिश्तों को और मजबूत करना है.
इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन ने प्रोजेक्ट दंतक द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण और अन्य योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. इस यात्रा के दौरान भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मुलाकात हुई. राजा ने प्रोजेक्ट दंतक के भूटान में बुनियादी ढांचे के विकास में योगदान की सराहना की. इसके अलावा, लेफ्टिनेंट जनरल ने भूटान के प्रधानमंत्री ल्योनछेन दाशो शेरिंग तोबगे से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने प्रोजेक्ट दंतक और बीआरओ के योगदान को भारत-भूटान सहयोग का आधार बताया.
1 अगस्त को पीएम करेंगे सड़क का उद्घाटन
लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन भूटान के विभिन्न हिस्सों में महत्वपूर्ण सड़कों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का जायजा लेंगे. वे प्रोजेक्ट दंतक के कर्मचारियों से बातचीत करेंगे और भूटान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे. इसी बीच 1 अगस्त को भूटान के प्रधानमंत्री द्वारा कॉन्फ्लुएंस-हा सड़क के उन्नत हिस्से का उद्घाटन होगा. प्रोजेक्ट दंतक द्वारा बनाई गई इस सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग के मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है. वानाखा से हा तक इस सड़क में पांच नए पुल, बेहतर सड़क डिजाइन और बढ़ी हुई सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं. यह सड़क हा घाटी तक हर मौसम में आवागमन को आसान बनाएगी. 254 करोड़ रुपये की लागत से बना यह प्रोजेक्ट क्षेत्रीय विकास, पर्यटन और सैन्य रसद पहुंचाने में सहायक होगा.
एयरपोर्ट से लेकर अस्पताल तक का निर्माण
प्रोजेक्ट दंतक 1960 से भूटान के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसने फुंतशोलिंग-थिम्फू राजमार्ग, पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दवाथांग अस्पताल, इंडिया हाउस एस्टेट, शेरुब्त्से कॉलेज और भूटान ब्रॉडकास्टिंग सर्विस स्टेशन जैसे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनाए हैं. हाल के वर्षों में, इसने तख्ती पुल, कॉन्फ्लुएंस-हा और न्गंग्लम-दवाथांग सड़कों पर मॉड्यूलर स्टील पुल, और दारंगा-त्राशीगांग व खोथकपा-त्शोबाले सड़कों को एडवांस किया है.
इन प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम
वर्तमान में प्रोजेक्ट दंतक पश्चिमी और पूर्वी भूटान में कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर काम कर रहा है, इसमें खोथकपा-त्शोबाले, न्गंग्लम-पनबांग, दवाथांग-सामद्रुपचोलिंग और सामरंग-जोमोत्संगखा सड़कें शामिल हैं. लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन का यह दौरा प्रोजेक्ट दंतक और भूटान सरकार के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा. यह यात्रा दोनों देशों के बीच साझेदारी को और गहरा करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
Location :
New Delhi,Delhi