भारत vs पाकिस्तान पर मदन लाल बोले- राजनीति होती रहेगी, मैच टल नहीं सकता

6 hours ago

Live now

Last Updated:September 13, 2025, 19:43 IST

India Pakistan Match LIVE: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक धड़ा बेहद नाराज है. उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी नेताओं के साथ-साथ फैंस भी इस मैच के बायकॉट की अपील कर रहे हैं.

भारत vs पाकिस्तान पर मदन लाल बोले- राजनीति होती रहेगी, मैच टल नहीं सकता

Ind vs Pak : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले सियासत और भावनाओं का टकराव.

India vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप में कल भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा. लेकिन मैदान पर गेंद और बल्ले से पहले सियासत में जुबानी जंग छिड़ गई है. भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा कि खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ खेल पर है. उनके दिमाग में कुछ और नहीं. वहीं पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि क्रिकेट खेलने से पहले भारत-पाक संबंधों में सुधार जरूरी है. पाक कप्तान सलमान आगा का दावा है कि वे किसी भी टीम को हरा सकते हैं. महाराष्ट्र के मंत्री नीतीश राणे ने आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बुर्का पहनकर छिपकर मैच देखेंगे. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहलगाम का घाव आज भी ताजा है. पाकिस्तान आतंक फैला रहा है. ऐसे में युद्ध और क्रिकेट साथ नहीं चल सकते. उन्होंने मैच को पैसों का खेल बताते हुए विरोध का ऐलान किया.

नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि असली समस्या हमेशा द्विपक्षीय क्रिकेट से रही है, बहुपक्षीय टूर्नामेंट पर नहीं. लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नजरअंदाज नहीं की जा सकतीं. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि जिन आतंकियों ने 26 बहनों का सिंदूर उजाड़ा, उनके देश के साथ क्रिकेट कैसे संभव है. कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने बॉयकॉट की अपील की और कहा कि वह खुद मैच नहीं देखेंगी. आतंकी हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने कहा कि BCCI को कोई फर्क नहीं पड़ता, उसमें इमोशंस नहीं हैं.

दूसरी ओर, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि इतने बड़े देश में अलग-अलग राय होना सामान्य है. लेकिन फैसला उचित स्तर पर हो चुका है और मैच होगा. सरकार की नई नीति के मुताबिक पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी, लेकिन बहुपक्षीय टूर्नामेंट में खेल जारी रहेगा. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने को लेकर विरोध की आवाजें तेज हैं. ऐसे में कल का मुकाबला सिर्फ खेल नहीं, सियासी और भावनात्मक लड़ाई का भी मंच बन गया है.

September 13, 2025 19:43 IST

IND vs PAK LIVE: भारत-पाक मैच पर मदन लाल बोले- राजनीति होती रहेगी, मैच टल नहीं सकता

नोएडा: भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा कि हर बार जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो राजनीति शुरू हो जाती है. लेकिन जब सरकार ने अनुमति दी है तो इसमें समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम मेजबान हैं और मेजबान पाकिस्तान को मना नहीं कर सकता. जैसे बीसीसीआई ने फैसला लिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी, वैसे ही खेलने का निर्णय पाकिस्तान पर है. मदन लाल ने कहा कि पहलगाम जैसी घटनाएं दुखद हैं, लेकिन उसका जवाब मैदान पर दिया जाना चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान कभी नहीं बदलेगा. मैच रुक नहीं सकता क्योंकि इसमें लाखों लोगों की आजीविका जुड़ी है. इसलिए खेल को खेल की तरह देखना ही बेहतर है.

#WATCH | Noida, UP | On India-Pakistan Asia Cup match tomorrow, Former Indian Cricketer Madan Lal says, “… Whenever there is a match between India and Pakistan, politics starts. When the government has given permission, then what is the problem? Secondly, we are the host. The… pic.twitter.com/1ROeEctzLT

— ANI (@ANI) September 13, 2025

September 13, 2025 19:23 IST

भारत-पाक क्रिकेट मैच पर अजित पवार बोले- अलग राय सामान्य, मैच होगा तय समय पर

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जारी विवाद पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि इतने बड़े देश में अलग-अलग राय होना सामान्य है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि रिश्ते खराब होने पर मैच नहीं होना चाहिए, जबकि कुछ इसका समर्थन करते हैं. पवार ने दावा किया कि उचित स्तर पर फैसला लिया जा चुका है और मैच तय समय पर होगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध तोड़ने की मांग तेज हुई थी. सरकार की नई खेल नीति के मुताबिक पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी, लेकिन बहुपक्षीय टूर्नामेंट में मुकाबले जारी रहेंगे.

September 13, 2025 19:08 IST

भारत-पाकिस्तान मैच लाइव: खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो भारत-पाकिस्तान में क्रिकेट कैसे? पवन खेड़ा ने पूछा

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होना है. इसे लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच भी संभव नहीं. शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना ने भारत-पाक मैच को राष्ट्रद्रोह बताया था. इस पर खेड़ा ने समर्थन जताते हुए कहा कि इसमें गलत क्या है, बिल्कुल सही लिखा गया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या हम पुलवामा और पहलगाम जैसी आतंकी घटनाओं को भूल जाएंगे. मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी को लेकर भी खेड़ा ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब महिलाओं के साथ सड़कों पर अपमानजनक व्यवहार हुआ, तब प्रधानमंत्री कहां थे. उन्होंने कहा कि भूपेन हजारिका के गीतों में भारत का सार है, अगर प्रधानमंत्री उसे समझ लें तो देश को बेहतर समझ पाएंगे.

September 13, 2025 18:42 IST

IND vs PAK LIVE: 'पाकिस्तान से जीतना आसान होगा, टीम इंडिया पर भरोसा'

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बचपन के कोच अशोक असवलकर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीतने में कोई मुश्किल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यूएई के खिलाफ बड़ी जीत से खिलाड़ियों को अच्छा अभ्यास मिला है और अब भारत मजबूत स्थिति में है. असवलकर का मानना है कि अगर भारत का टॉप ऑर्डर प्रदर्शन करता है तो स्कोर 200 के ऊपर जाएगा. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को आत्मविश्वासी बताया. वहीं, कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान से जीत हर भारतीय के लिए दिवाली जैसी खुशी होगी. (IANS)

September 13, 2025 18:07 IST

India Pakistan Match News LIVE: 'इंटरनेशनल बोर्ड के तहत मैच, इसमें क्यों राजनीति करें?'

दिल्ली: भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर कहा, ‘यह द्विपक्षीय मैच नहीं है या दो देशों के बीच खेल का कोई मामला नहीं है बल्कि यह अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड के तहत मैच हो रहा है इसलिए इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए… ये मैच आपसी संबंधों के कारण नहीं हो रहे हैं.’

September 13, 2025 17:41 IST

Ind vs Pak Match Live: 'मैं ये मैच नहीं देखूंगी' कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने की भारत-पाक मैच के बहिष्कार की अपील

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच का कड़ा विरोध किया और खुद भी बहिष्कार करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते और ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना शहीदों का अपमान है. शमा ने तंज कसते हुए कहा कि जब दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर पाबंदी लग सकती है, तो बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल रहा है. उन्होंने जय शाह और अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया कि यह मैच पैसा कमाने के लिए करवाया जा रहा है. उन्होंने शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. शमा मोहम्मद ने अपील की, ‘मैं ये मैच नहीं देखूंगी, आप भी मत देखो. जब तक पाकिस्तान आतंकी हमले बंद नहीं करता, तब तक खेल और व्यापार सब रोकना चाहिए.’

September 13, 2025 17:30 IST

India Pakistan Match Live: संजय राउत का ऐलान- सिंदूर रक्षा अभियान से रोकेंगे एशिया कप मैच

शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी महिलाएं लेकर सड़कों पर उतरेगी और ‘सिंदूर रक्षा अभियान’ चलाएगी. उन्होंने कहा कि यह देशभक्ति का व्यापार है और इसे रोकने के लिए हर स्तर पर विरोध होगा.

September 13, 2025 16:57 IST

India Pakistan Match LIVE: कानपुर में AIMIM का विरोध, भारत-पाक मैच रद्द करने की मांग

कानपुर के परेड चौराहे पर AIMIM कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नारे लगाए और 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग की. उनका कहना था कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अक्सर भारत और ऑपरेशन सिंदूर का सोशल मीडिया पर अपमान करते हैं. प्रदर्शनकारियों ने याद दिलाया कि पहलगाम हमले में कानपुर के शेर शुभम द्विवेदी शहीद हुए थे. उन्होंने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान से मैच खेलना शहीद परिवारों का अपमान है और बीसीसीआई को तुरंत मैच रद्द करना चाहिए.

September 13, 2025 16:31 IST

Ind vs Pak Live: आदित्य ठाकरे का BCCI पर वार, कहा- शर्म नहीं बची क्या?

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर बीसीसीआई को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले को छह महीने भी नहीं हुए और सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते, रक्षा मंत्री ने भी माना था कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं, सिर्फ रुका है. आदित्य ने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान ने भारत में हुए हॉकी एशिया कप का बहिष्कार किया, तो क्रिकेट में भारत क्यों नहीं कर रहा. उन्होंने बीसीसीआई पर तंज कसा कि क्या वह प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से भी ऊपर है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को शहीदों और सेना की भावनाओं की कोई परवाह नहीं. भाजपा पर आरोप लगाया कि चुनावी फायदा लेने के लिए सेना का जिक्र तो होगा, पर मैच रद्द नहीं होगा.

September 13, 2025 16:23 IST

India vs Pakistan Asia Cup Live: केजरीवाल का पीएम मोदी पर वार- पाक के आगे कितनी बार झुकेंगे?

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि जब पूरा देश इस मैच का विरोध कर रहा है, तो आखिर पीएम मोदी क्यों पाकिस्तान के साथ मैच करवाना चाहते हैं. उन्होंने इसे अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में लिया गया फैसला बताया.

September 13, 2025 16:23 IST

Ind vs Pak Live: उमर अब्दुल्ला बोले– पहलगाम हमले के बाद क्रिकेट पर शक जायज है

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं रह गया है. पहलगाम हमला उनके राज्य के लोगों पर सीधा वार था. उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय मुकाबले हमेशा संवेदनशील रहे हैं और अब बड़े टूर्नामेंट भी सवालों के घेरे में हैं.

September 13, 2025 16:07 IST

India Pakistan Match Live: शहीद शुभम की पत्नी बोलीं, भारत-पाक मैच का बहिष्कार करो

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने अपील की कि लोग इस मैच का बहिष्कार करें. उन्होंने कहा कि टीवी तक पर इसे न देखें, क्योंकि ये शहीद परिवारों के जख्म ताजा करता है.

#WATCH | Kanpur, UP: On upcoming India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, Aishanya Dwivedi – wife of Pahalgam terror attack victim Shubham Dwivedi, says, “BCCI should not have accepted a match between India and Pakistan…I think BCCI is not sentimental towards those 26… pic.twitter.com/1tAu9wjqSo

— ANI (@ANI) September 13, 2025

September 13, 2025 16:05 IST

India Pakistan Match News: प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं– ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैच गद्दारी है

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से न संवाद होना चाहिए न मैच. उन्होंने कहा कि 26 परिवारों का दर्द अनदेखा कर यह मैच करवाना गद्दारी है.

September 13, 2025 16:04 IST

India vs Pak Live: कपिल पांडे का विश्वास- दबाव में भी भारत पाकिस्तान को हराएगा

कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने कहा कि विरोध के बावजूद मैच खेला जाएगा. इससे खिलाड़ियों पर दबाव है, लेकिन वे एकजुट होकर उतरेंगे और किसी भी कीमत पर पाकिस्तान को हराएंगे.

September 13, 2025 16:04 IST

India Pakistan Asia Cup 2025: सपा नेता एसटी हसन बोले-उन परिवारों के जख्म ताजे हैं, मैच न हो

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एसटी हसन ने कहा कि पाकिस्तान ने 28 निर्दोषों की हत्या की. शहीद परिवारों के जख्म अभी ताजे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना बेशर्मी है और इसे रोका जाना चाहिए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 13, 2025, 16:03 IST

homenation

भारत vs पाकिस्तान पर मदन लाल बोले- राजनीति होती रहेगी, मैच टल नहीं सकता

Read Full Article at Source