'भयानक कोहरा पड़ेगा' दिल्ली-NCR के लिए IMD का अलर्ट, 2026 के पहले 'कोल्ड डे' ने कर दी हालत टाइट

1 day ago

Last Updated:January 06, 2026, 22:07 IST

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के कारण भीषण कोल्ड डे का कहर जारी है. दिल्ली के पालम में पारा सामान्य से 5.7°C गिरकर 13°C पर आ गया, जबकि राजस्थान का चूरू -9.0°C की गिरावट के साथ सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. शून्य विजिबिलिटी से ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हैं. फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

'भयानक कोहरा पड़ेगा' दिल्ली-NCR के लिए IMD का अलर्ट, 'कोल्ड डे' से हालत टाइटमौसम विभाग का कहना है कि अभी राहत नहीं मिलेगी.

कड़कड़ाती ठंड, हड्डियों को चीरती बर्फीली हवाएं और विजिबिलिटी को निगल जाने वाला घना कोहरा—दिल्ली में साल के पहले ‘कोल्ड डे’ (Cold Day) ने दस्तक दे दी है. मंगलवार की सुबह जब दिल्ली वाले उठे तो अहसास हुआ कि ठंड सिर्फ कपड़ों को नहीं बल्कि रूह को कंपा देने वाली है. पालम और लोधी रोड जैसे इलाकों में तो पारा इस कदर गोता लगा गया कि अधिकतम तापमान सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया. आसमान में सूरज की लुकाछिपी और जमीनी स्तर पर 100% नमी ने राजधानी को एक विशाल ‘कोल्ड चेंबर’ में तब्दील कर दिया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी कहती है कि यह आफत अभी टली नहीं है. बुधवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि दिल्ली सहित पूरे पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्‍थान जैसे राज्‍यों में लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है.

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
कोहरे की घनी चादर और बर्फीली हवाओं ने न केवल विजिजिल्‍टी कम की बल्कि धूप को भी बेअसर कर दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर भारत के पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं और आसमान में छाए कोहरे के कारण सूरज की किरणें जमीन तक नहीं पहुंच पा रही हैं जिससे ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति पैदा हुई है. काहरे के कारण बड़ी संख्‍या में फ्लाइट और ट्रेने लेट हुई. सड़क पर चल रहे वाहन भी जूझते नजर आए.

उत्‍तर भारत में आफत
दिल्ली से लेकर राजस्थान और यूपी तक, सूरज की तपिश कोहरे के आगे सरेंडर कर चुकी है. मौसम विभाग के आंकड़े डराने वाले हैं; राजस्थान का चूरू -9.0°C की भारी गिरावट के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहाँ अधिकतम तापमान महज 12.1°C रह गया है. यही हाल यूपी के गोरखपुर और बस्ती का है, जहाँ दिन का तापमान 12 से 15 डिग्री के बीच झूल रहा है. हरियाणा और पंजाब में भी कड़ाके की ठंड ने सांसें अटका दी हैं. कोहरे और बर्फीली हवाओं के इस ‘डबल अटैक’ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिससे फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

स्टेशनअधिकतम तापमान (°C)सामान्य से गिरावट (Departure)
दिल्ली (पालम)13.0°C-5.7°C
अमृतसर11.8°C-4.8°C
चूरू (राजस्थान)12.1°C-9.0°C

अगले 24 घंटे में क्या राहत मिलेगी?
आंकड़ों से स्पष्ट है कि दिल्ली (पालम) में पारा सामान्य के मुकाबले लगभग 6 डिग्री कम दर्ज किया गया है. राजस्थान का चूरू -9.0°C की गिरावट के साथ सबसे अधिक प्रभावित रहा, लेकिन दिल्ली की सघन आबादी और प्रदूषण के बीच यह गिरावट जनजीवन को अधिक प्रभावित कर रही है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, ‘कोल्ड डे’ की यह स्थिति कल भी बनी रहने की प्रबल संभावना है. वायुमंडल की ऊपरी सतह पर ठंडी हवाओं का दबाव और जमीनी स्तर पर नमी के कारण कोहरा छंटने के आसार कम हैं. इसका सीधा असर यातायात, रेल सेवाओं और उड़ानों पर पड़ सकता है.

About the Author

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

First Published :

January 06, 2026, 21:39 IST

homedelhi

'भयानक कोहरा पड़ेगा' दिल्ली-NCR के लिए IMD का अलर्ट, 'कोल्ड डे' से हालत टाइट

Read Full Article at Source