Last Updated:July 30, 2025, 12:25 IST
General Knowledge, Tsunami: सुनामी एक जापानी शब्द है. बोलने में यह स से शुरू होता है लेकिन अंग्रेजी में इसकी स्पेलिंग T से शुरू होती है. इस वजह से लोग इसकी स्पेलिंग को लेकर काफी कंफ्यूज्ड रहते हैं.

नई दिल्ली (General Knowledge, Tsunami). अंग्रेजी भाषा में कई शब्द अन्य भाषाओं से लिए गए हैं. इन विदेशी भाषाओं को उनके मूल नियमों के हिसाब से ही लिखा और बोला जाता है. इनमें से एक शब्द सुनामी भी है. अंग्रेजी में इसकी स्पेलिंग Tsunami है. लेकिन उच्चारण करते समय T का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इस चक्कर में कई लोग इसकी स्पेलिंग और उच्चारण को लेकर कंफ्यूज्ड रहते हैं. आज सुबह रूस में 8.8 की तीव्रता का भूकंप आने के बाद कई जगहों पर सुनामी का अलर्ट दिया गया है.
अमेरिकी एजेंसी USGS के मुताबिक, भूकंप 125 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व पेट्रोपावलोव्स्क-कमचात्सकी के पास और 20 किमी की गहराई में था. Russia Earthquake के बाद रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर 12-13 फुट ऊंची सुनामी लहरें दर्ज की गईं. लोगों से समुद्र तट से दूर रहने की अपील की गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, यह भूकंप 19.3 किमी की गहराई पर आया था. इसके बाद से ही सुनामी शब्द एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. जानिए सुनामी शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई और इसकी शुरुआत में T क्यों लिखते हैं.
‘Tsunami’ शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई?
‘Tsunami’ शब्द जापानी भाषा से लिया गया है. जापानी में इसे ‘津波’ लिखा जाता है और इसका उच्चारण: tsɯˈnami] है. इसमें ‘tsu’ का मतलब होता है- बंदरगाह (harbor) और ‘nami’ का मतलब होता है- लहर (wave). इस हिसाब से Tsunami का मतलब हुआ ‘बंदरगाह पर आने वाली विशाल लहर’. जापान जैसे द्वीपीय देश में समुद्री तूफानों और लहरों से बंदरगाह अक्सर तबाह होते रहे हैं. इसी वजह से यह शब्द वहीं से बाकी दुनिया में फैल गया है.
‘T’ क्यों लिखा जाता है, जबकि बोलते समय नहीं सुनाई देता?
जापानी भाषा में ‘tsu’ एक सामान्य अक्षर है, जापानी लोग इसे ‘त्सु’ जैसा बोलते हैं- ‘त्सू-नामी’. जापानी में ‘ts’ कॉम्बिनेशन आम है (जैसे Tsukuba, Tsuru). अंग्रेजी में ऐसा कॉम्बिनेशन दुर्लभ है. इसलिए अंग्रेज़ी बोलने वाले ऐसे शब्दों के उच्चारण में अक्सर ‘T’ को मिस कर देते हैं और फिर यह शब्द बस ‘सुनामी’ रह जाता है. लेकिन अंग्रेजी में शब्द उसी तरह लिखा जाता है जैसे जापानी से लिया गया. मूल शब्द का सम्मान बरकरार रखने के लिए उसे Tsunami ही लिखते हैं.
याद दिला दी 2011 की सुनामी
रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 8.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद जापान के प्रशांत तट पर सुनामी की लहरें पहुंचीं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने होक्काइडो से क्यूशू तक के तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की. अधिकारियों ने तटीय क्षेत्रों से लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी. जापान ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है. इसे भूकंप और सुनामी के लिए संवेदनशील माना जाता है. इस घटना ने 2011 की तोहोकु सुनामी की यादें ताजा कर दीं, जिसने भारी तबाही मचाई थी.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें