बिहार चुनाव पर सात एग्जिट पोल्स का संदेश बिल्कुल साफ, बिहार में फिर NDA सरकार

2 hours ago

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग संपन्न हो गई औ अब मतगणना 14 नवंबर को होगी. लेकिन, इसके पहले कई एजेंसियों के एग्जिट पोल्स ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. सभी प्रमुख एग्जिट पोल्स में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है. खास बात यह है कि सात प्रमुख एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में एक चौंकाने वाली समानता नजर आ रही है. NDA को 133 से 167 सीटें मिलने का पूर्वानुमान. यह अनुमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनाव पूर्व दावे से लगभग मेल खाता है.
बता दें कि बीते 4 नवंबर को इंडिया टुडे टीवी को दिए एक विशेष साक्षात्कार में अमित शाह ने कहा था, स्थिति बहुत अच्छी है. हम आरामदायक स्थिति में हैं. बिहार में हमें 160 से अधिक सीटें मिलेंगी. उन्होंने आगे कहा, यह 160 से ऊपर भी हो सकता है, शायद 180 तक.

अमित शाह ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बरकरार रखने का भी ऐलान किया था. अब एग्जिट पोल्स ने उनके इस दावे को पुष्टि दे दी है. अधिकांश पोल्स में NDA का निचला अनुमान 133 है, लेकिन ऊपरी सीमा 160-167 तक जाती है जो अमित शाह की भविष्यवाणी से मेल खाती है.बता दें ि बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए और सभी पोल्स में NDA को इससे कहीं ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. अब आइये नजर डालते हैं किस सर्वे एजेंसी ने कितनी सीटें एनडीए और महागठबंधन को दी हैं.

दैनिक भास्कर एग्जिट पोल

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल ने NDA को सबसे मजबूत स्थिति में दिखाया है। इसमें गठबंधन को 145-160 सीटें मिलने का अनुमान है, जो अमित शाह के 160+ दावे के करीब है। महागठबंधन को 73-91 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है। पार्टीवार ब्रेकअप में BJP को 72-82, JD(U) को 59-68, LJP को 4-5 और HAM को 5-5 सीटें। महागठबंधन में RJD को 51-63, कांग्रेस को 12-15, CPI(ML) को 6-9, CPI को 2, CPM को 1, VIP को 0 और अन्य को 0-1 सीटें। अन्य दलों को कुल 5-10 सीटें। यह पोल ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में NDA की बढ़त को रेखांकित करता है।

MATRIZE-IANS एग्जिट पोल

MATRIZE-IANS के एग्जिट पोल ने वोट शेयर के आधार पर NDA को 48% वोट मिलने का अनुमान लगाया, जबकि महागठबंधन को 37% और अन्य को 15%। सीटों के लिहाज से NDA को 147-167 सीटें, जो शाह के दावे को पार कर जाती है। महागठबंधन को 70-90 सीटें। यह पोल युवा वोटरों और महिलाओं के बीच NDA की लोकप्रियता को महत्वपूर्ण मानता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह अनुमान पहले चरण की 65% वोटिंग के बाद आया, जहां NDA ने सीमांचल और मगध क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन किया।

DV रिसर्च एग्जिट पोल

DV रिसर्च का एग्जिट पोल भी NDA की सत्ता वापसी की कहानी बयां करता है. इसमें गठबंधन को 137-152 सीटें मिलने का अनुमान है, जो बहुमत से ऊपर है. महागठबंधन को 83-98, जनसुराज को 2-4 और AIMIM को 0-2 सीटें. यह पोल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में NDA के राहत कार्यों को क्रेडिट देता है. अमित शाह के दावे से यह थोड़ा नीचे है, लेकिन समग्र बहुमत देता है.

Peoples Pulse एग्जिट पोल

Peoples Pulse के अनुसार, NDA को 133-159 सीटें मिलने का अनुमान है जो शाह की भविष्यवाणी के दायरे में आता है. महागठबंधन को 75-101 और JSP को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान है और अन्य को 2-8 सीट मिल सकती है. यह पोल दलित और EBC वोटरों के ध्रुवीकरण को NDA के पक्ष में बताता है. पहले चरण के बाद जारी इस पोल ने NDA की लहर को मजबूत बताया.

पीपल्स इंसाइट एग्जिट पोल

पीपल्स इंसाइट ने NDA को 133-148 सीटें दीं, जबकि महागठबंधन को 87-102। जनसुराज को 0-2 और अन्य को 3-6. यह अनुमान शहरी मतदाताओं के बीच NDA की बढ़त पर आधारित है. अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान पटना में कहा था कि विकास की लहर 160 पार ले जाएगी और यह पोल उसी दिशा में इशारा करता है.

JVC एग्जिट पोल

JVC एग्जिट पोल में NDA को 135-150 सीटें मिलने का अनुमान है जो बंपर बहुमत का संकेत देता है. महागठबंधन को 88-103 और अन्य को 3-6 सीटें मिल सकती हैं. यह पोल मुस्लिम-बहुल सीमांचल में NDA की रणनीति को सफल मानता है, जहां स्थानीय उम्मीदवारों से वोट बंटवारे का फायदा हुआ.

POLSTRAT एग्जिट पोल

POLSTRAT के अनुसार, NDA को 133-148 सीटें, महागठबंधन को 87-102 और अन्य को 3-5. पार्टीवार स्थिति में BJP 68-72, JD(U) 55-60, LJP(R) 9-12, HAM 1-2, RLSP 0-2। यह पोल गठबंधन की एकजुटता को NDA की ताकत बताता है.

अमित शाह का सच हुआ दावा

इन सात पोल्स की समानता चौंकाने वाली है. सभी में NDA का निचला अनुमान 133-145 है, लेकिन ऊपरी 148-167. औसतन 150 के आसपास ये आंकड़ा पहुंचता है. महागठबंधन हर पोल में 70-100 के बीच फंसा है. यह अमित शाह के दावे को मजबूती देता है.

Read Full Article at Source