दिल्‍ली कार ब्‍लास्‍ट में फिदायीन हमले का शक, 2 घंटे चली अमित शाह की मीटिंग

2 hours ago

Delhi Blast Live: राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए कार धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस घटना में 20 लोग घायल हुए हैं. अब तक इस ब्लास्ट के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन, जांच एजेंसियां को एक डॉक्टर उमर पर शक गहरा रहा है. माना जा रहा है कि यह डॉक्टर कार में सवार था. इस डॉक्टर के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े हैं. यह ब्लास्ट हादसा है या फिर कोई साजिश, अभी तक जांच एजेंसियां इसको लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. घटना की सघन जांच जारी है. सभी एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर जांच में जुटी हैं. अभी तक की जांच में यही बता चला है कि इस विस्फोट में आई20 कार का इस्तेमाल हुआ था. इस कार का नंबर हरियाणा का है और यह गाड़ी मोहम्मद सलमान के नाम रजिस्टर्ड थी. हालांकि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस कार की कई बार खरीद-बिक्री हुई थी. विस्फोट की इस घटना से पहले सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़े टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया था. इस घटना को लेकर पल-पल अपडेट आ रहे हैं. इस ब्लॉग में आप हमारे साथ बने रहिए. हम आपको हर पल की जानकारी से अवगत कराते रहेंगे.

November 11, 2025 17:21 IST

Delhi Blast LIVE Update: जामा मस्जिद ब्‍लास्‍ट पर कमिश्‍नर ने बुलाई मीटिंग, दिल्‍ली पुलिस के सभी विभाग के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद

November 11, 2025 17:20 IST

Delhi Blast LIVE Update: 2 घंटे तक चली अमित शाह की हाई-लेवल सिक्‍योरिटी मीटिंग, एक-एक आतंकी को मिटाने का निर्देश

Delhi Blast LIVE Update: 2 घंटे चली अमित शाह की समीक्षा बैठक. गृह मंत्री ने उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ लाल किला कार ब्लास्ट की विस्तृत स्थिति ज्ञात की और उन्हें निर्देश दिए कि इस कृत्य के हर अपराधी को पकड़ा जाए. जांच एजेंसियों को घटनास्थल, मोबाइल डेटा, फोरेंसिक और नेटवर्क कड़ियों की गहन पड़ताल करने का आदेश दिया गया है. पीड़ितों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी. सुरक्षा उपायों को तुरंत सख्त किया जाए. कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

November 11, 2025 16:59 IST

Delhi Blast LIVE Update: हमारा दिल लाल किला ब्‍लास्‍ट विक्टिम के साथ, कार ब्‍लास्‍ट पर चीन ने जताई संवेदनाएं

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. हमारा दिल दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए घातक विस्फोट से प्रभावित लोगों के साथ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हम कामना करते हैं.

November 11, 2025 16:36 IST

Delhi Blast LIVE Update: 9103233*** डॉक्टर उमर के इस फोन से रची गई आतंक की पूरी साजिश, एनआईए अब छोड़ेगी नहीं

Delhi Blast LIVE Update: 9103233*** डॉक्टर उमर का मोबाइल नंबर है, जिसे वह इस्तेमाल कर रहा था. NIA टॉप सूत्रों के मुताबिक है वो मोबाइल से जुड़े लोगों के कनेक्शन और चैट को खंगालने में भी जुटी है. जांच एजेंसी NIA और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम इस मोबाइल पर पिछले 6 महीने के दौरान होने वाले सारे इनकमिंग,आउटगोइंग कॉल, मैसेज, चैट और मिस कॉल का आंकड़ा चेक कर रही है

November 11, 2025 15:44 IST

Delhi Blast LIVE Update: 9 में से 8 शवों की हुई पहचान, क्‍या डॉक्‍टर उमर का है आखिरी शव?

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली धमाके में अब तक आठ शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शव की पहचान अभी बाकी है. मृतकों में मेरठ निवासी मोहसिन, अमरोहा के अशोक कुमार (डीटीसी कंडक्टर) और लोकेश गुप्ता, श्रावस्ती के दिनेश कुमार मिश्रा, कंजावला के पंकज सैनी, शामली के झिंझला के रहने वाले कॉस्मेटिक दुकानदार नोमान, ई-रिक्शा चालक जुम्मन मोहम्मद और अमर कटारिया शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, नौवां शव फिलहाल अज्ञात है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि वह आरोपी डॉक्टर उमर का हो सकता है. जांच एजेंसियां डीएनए टेस्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के जरिए इसकी पुष्टि में जुटी हैं.

November 11, 2025 15:39 IST

Delhi Blast LIVE Update: अंगोला से राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गृह मंत्री को मिलाया फोन, लाल किला ब्‍लास्‍ट पर लिया अपडेट

Delhi Blast LIVE Update: सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला दौरे के दौरान दिल्ली में हुए धमाकों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए सभी प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने गृहमंत्री से मामले की पूरी जानकारी ली और दोषियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. अमित शाह ने राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया कि जांच एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा.

November 11, 2025 15:32 IST

Delhi Blast LIVE Update: ब्‍लास्‍ट के वक्‍त कार में था एक शख्‍स, दिल्‍ली पुलिस को शक- लाल किला पर हुई घटना हो सकती है फिदायीन अटैक

Delhi Blast LIVE Update: सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त आई20 कार में धमाका हुआ उस समय कार में सिर्फ एक शख्स मौजूद था, उसके अलावा कार में कोई नहीं था. लालकिले के सामने रेड लाइट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी में अकेला दिखा था. जिसके बाद माना जा रहा है कि सुसाइड बॉम्बर हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक धमाके से पहले गाड़ी में कोई और भी था जो धमाके से ठीक पहले ही उतर गया था.

November 11, 2025 15:29 IST

Delhi Blast LIVE Update: एक सप्‍ताह पहले ही बच्‍चे को दिल्‍ली लाया था दिनेश... मृतक के पिता भूरे मिश्रा ने बयां किया दर्द

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट में मृतक दिनेश मिश्रा के पिता भूरे मिश्रा वा उसके परिवार वालो से न्यूज 18  से हुई बात में अपना दर्द बताया. उन्‍होंने कहा कि एक हफ्ता पहले ही अपने एक छोटे बेटे को दिल्ली लेकर गया था. दिनेश ने वहां उसका एक स्कूल में नाम लिखाया था लेकिन सारे सपने पल भर में बिखर गए.

November 11, 2025 15:25 IST

Delhi Blast LIVE Update: जामा मस्जिद कार ब्‍लास्‍ट में बड़ा अपडेट, पुलवामा में डॉक्‍टर उमर के पिता से हो रही पूछताछ

November 11, 2025 14:50 IST

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच NIA को सौंपी

Delhi Blast LIVE Update: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच NIA को सौंप दी है. अभी तक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसकी जांच कर रही थी. इस जांच में तमाम केंद्रीय एजेंसियां सपोर्ट कर रही थीं.

November 11, 2025 14:32 IST

Delhi Blast LIVE Update: अल फलाह यूनिवर्सिटी में 5 लोगों से पूछताछ

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली विस्फोट मामले की जांच के क्रम में फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी में 5 लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई है. दोपहर तीन बजे गृह मंत्रालय के अधिकारी और जांच एजेंसियों की अहम बैठक बुलाई गई है. पहली बैठक 11 बजे सुबह गृहमंत्री आवास पर हुई. दूसरी मीटिंग दोपहर 3 बजे गृह मंत्रालय में होगी.

November 11, 2025 14:13 IST

Delhi Blast LIVE Update: पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया गया

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली में सोमवार को हुए कार विस्फोट मामले में कश्मीर के पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले सोमवार सुबह में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिस फरीदाबाद टेरर नेटवर्क का पर्दाफाश किया था उसमें तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली विस्फोट को भी एक डॉक्टर उमर ने अंजाम दिया है.

November 11, 2025 13:37 IST

Delhi Blast LIVE Update: डीएनए टेस्ट के लिए उमर की मां हिरासत में, जल्द होगा टेस्ट

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली विस्फोट मामले में डॉक्टर उमर की मां को डीएनए टेस्ट के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. माना जा रहा है कि दिल्ली विस्फोट को फियादीय हमलावर उमर ने ही अंजाम दिया है.

November 11, 2025 13:32 IST

Delhi Blast LIVE Update: भूटान के राजा ने दिल्ली विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना

Delhi Blast LIVE Update: भूटान के राजा ने सोमवार को दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों के लिए थिम्फू के चांगलिमेथांग स्टेडियम में हजारों भूटानी नागरिकों के साथ मिलकर प्रार्थना की.

November 11, 2025 13:31 IST

Post of Delhi Blast LIVE Update: ब्लास्ट करने का टारगेट कही और या कुछ और था क्या?

Post of Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच एजेंसी हर एंगल में जांच कर रही है. एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि ब्लास्ट करने का टारगेट कहीं और या कुछ और था क्या? क्या आरोपियों ने ब्लास्ट जल्दबाजी में कर दिया? जो केमिकल कल पुलिस ने जब्त किए थे, क्या वही बचे हुए केमिकल का इस्तेमाल दिल्ली ब्लास्ट में हुआ है? क्या इस ब्लास्ट में किसी लोकल की मदद भी ली गई है?

November 11, 2025 12:42 IST

Delhi Car Blast: अलफलाह यूनिवर्सिटी में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

Delhi Car Blast: अलफलाह यूनिवर्सिटी में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम. सीसीटीवी कैमरा चेक कर रही है दिल्ली पुलिस. यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन हुआ पूरा. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम अभी भी यूनिवर्सिटी के अंदर मौजूद.

November 11, 2025 12:39 IST

Delhi Blast LIVE Update: अमित शाह के साथ हाई लेवल मीटिंग खत्म

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और अन्य शीर्ष जांच एजेंसियों के प्रमुखों की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बाहर आ गए हैं. आईबी और एनआईए के अधिकारी भी बाहर आ गए हैं.

November 11, 2025 12:36 IST

Delhi Blast LIVE Update: IB, NIA, NSG, स्पेशल सेल और लोकल पुलिस के 500 अफसर जांच में जुटे

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट की जांच में IB, NIA, NSG, स्पेशल सेल और लोकल पुलिस समेत तकरीबन 500 से ज्यादा तेज तर्रार अधिकारियों और जवानों की टीम बनाई गई है जिसमें कांस्टेबल स्तर से लेकर इंस्पेक्टर , एसीपी , डीसीपी, एडिशनल सीपी, ज्वाइंट सीपी ,स्पेशल सीपी जैसे स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है. ये सभी अलग-अलग टीमें बनाकर जांच कर रहे हैं सभी को अलग अलग टास्क दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 1 हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

November 11, 2025 12:34 IST

Delhi Blast LIVE Update: पीएम मोदी की सीधी चेतावनी- दिल्ली ब्लास्ट को दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

Delhi Blast LIVE Update:  भूटान दौरे पर गए पीएम मोदी ने कहा है कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं. आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था. हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जायेंगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जायेगा.

November 11, 2025 12:00 IST

Delhi Car Blast: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर दुनिया भर के देशों ने संवेदना जताई

Delhi Car Blast: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर दुनिया भर के देशों ने संवेदना जताई है. चीन, अमेरिका, जर्मनी, रूस, इजरायल, सिंगापुर, कनाडा, मालदीव, श्रीलंका समेत कई देशों ने पीड़ितों के साथ एकजुटता जताई.

Read Full Article at Source