बिन पानी और तड़पेगा पाकिस्तान, अब अफगानिस्तान से आई बुरी खबर- निशिकांत दुबे

3 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 09:28 IST

India Pakistan Tension Live Updates: भारत के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के साथ सिंधु जल संधि पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्री जयशंकर आज से 5 यूरोपीय देशों की यात्रा पर रवान...और पढ़ें

बिन पानी और तड़पेगा पाकिस्तान, अब अफगानिस्तान से आई बुरी खबर- निशिकांत दुबे

विश्‍व बैंक के अध्‍यक्ष ने सिंधु जल समझौते से अपना पल्‍ला झाड़ लिया है.

भारत के लिए आज का दिन आंतरिक और बाहरी मोर्चों पर बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. एक ओर जहां दिल्ली के पूसा परिसर में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधु जल संधि को लेकर किसान संगठनों से अहम बातचीत करेंगे, वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है. इसके साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर यूरोप के तीन अहम देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं, जिसका मकसद रणनीतिक संबंधों को नई दिशा देना है.

दिल्ली के पूसा परिसर में होने वाले संवाद कार्यक्रम में उन राज्यों के किसान शामिल हो रहे हैं, जो सिंधु नदी के जल से लाभान्वित होते हैं. माना जा रहा है कि इस चर्चा के जरिए भारत सिंधु जल संधि के तहत मिले जल अधिकारों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में कदम बढ़ा सकता है. कृषि मंत्री चौहान किसानों से उनके अनुभव, समस्याएं और समाधान पर बातचीत करेंगे, जिससे नीति निर्माण को नई दिशा मिल सकती है.

इस बीच, हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अब सुरक्षा एजेंसियों के लिए अहम सबूत बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, इन उपकरणों की जांच से पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ISI के भारत में चल रहे सूचना युद्ध (Perception War) की परतें खुल सकती हैं. इसी सिलसिले में कई भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं. यह सारा घटनाक्रम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हिस्सा है, जिसके तहत भारत ने हाल ही में एक बड़ा खुफिया अभियान शुरू किया है.

वहीं, भारत की विदेश नीति के लिहाज से भी आज का दिन अहम है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर छह दिवसीय यात्रा पर नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी रवाना हो रहे हैं. यह यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की वैश्विक रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसका उद्देश्य यूरोपीय साझेदारों के साथ रणनीतिक सहयोग को और अधिक मजबूत करना है. इस यात्रा के दौरान व्यापार, निवेश, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी गहन चर्चा की जाएगी.

authorimg

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

बिन पानी और तड़पेगा पाकिस्तान, अब अफगानिस्तान से आई बुरी खबर- निशिकांत दुबे

Read Full Article at Source