ऑपरेशन सिंदूर: पाक ने स्वर्ण मंदिर को बनाया निशाना, सीना ताने खड़ा था 'आकाश'

6 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 11:26 IST

Pakistan Attempt to target golden temple भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 8 मई को पाकिस्तान के स्वर्ण मंदिर पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया. जवान ने बताया कि पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात को गोलीबारी और घुस...और पढ़ें

 पाक ने स्वर्ण मंदिर को बनाया निशाना, सीना ताने खड़ा था 'आकाश'

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने गोल्डन टेंपल पर हमले की कोशिश की.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पर हमले की कोशिश की थी. भारतीय सेना ने अपनी मजबूत वायु रक्षा प्रणाली के दम पर 8 मई को इस पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया था. भारतीय सेना के एक जवान ने एएनआई को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की नापाक हरकतों को विफल किया गया. जवान ने कहा कि 8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने अचानक हम पर गोलीबारी की और घुसपैठ की कोशिश की.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पर हमले की कोशिश की थी. भारतीय सेना ने अपनी मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के दम पर 8 मई को हुए इस पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया था. भारतीय सेना के एक जवान ने एएनआई को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की नापाक हरकतों को विफल किया गया. जवान ने कहा कि 8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने अचानक हम पर गोलीबारी की और घुसपैठ की कोशिश की.

हमने सटीक जवाबी कार्रवाई की और सुबह तक दुश्मन को घुटनों पर ला दिया. उन्होंने अपने पोस्ट पर सफेद झंडा लहराया. हम देशवासियों को भरोसा दिलाते हैं कि जब तक भारतीय सेना सीमा पर तैनात है कोई भी देश की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता.

सीना ताने खड़ा था आकाश

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक गुप्त स्थान पर तैनात एक अन्य सैनिक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सफल हमले किए. 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद हमने तैयारियां शुरू की थीं. हम किसी भी खतरे जैसे ड्रोन हमले, हवाई हमले या अन्य हाइब्रिड खतरों से निपटने के लिए तैयार हैं.

एक सैनिक ने भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा कि हमने केवल 10 फीसदी हथियारों का इस्तेमाल किया. हमने कामिकाजे ड्रोन और माइक्रो-ड्रोन जैसे यिहा-III और सोंगर बरामद किए. ये संभवतः मेड इन तुर्की ड्रोन हैं.

हमारी वायु रक्षा दीवार को भेदना बहुत मुश्किल है. उन्होंने बताया कि 7 मई को भारत ने पाकिस्तान के मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय जैसे आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमले की कोशिश की.

सैनिक ने कहा कि पाकिस्तान को हमारे सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाने में सफलता नहीं मिली. तीन दिन तक असफल रहने के बाद उन्होंने स्वर्ण मंदिर और अन्य नागरिक क्षेत्रों पर कामिकाजे ड्रोन और रॉकेट से हमला किया. लेकिन हमारी वायु रक्षा प्रणाली ने सभी हमलों को सटीकता से रोक लिया. भारतीय सेना ने अकाश मिसाइल सिस्टम और एल-70 वायु रक्षा बंदूकों जैसी प्रणालियों का उपयोग कर इन हमलों को नाकाम किया.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

ऑपरेशन सिंदूर: पाक ने स्वर्ण मंदिर को बनाया निशाना, सीना ताने खड़ा था 'आकाश'

Read Full Article at Source