Last Updated:July 16, 2025, 07:56 IST
NEET UG Result 2025 Declared: एनटीए ने बिजली कटौती से प्रभावित 75 नीट-यूजी उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट सीधे इस लिंक neet.nta.nic.in के जरिए चेक कर सकते हैं.

NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है.
NEET UG Result 2025 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उन 75 नीट-यूजी 2025 छात्रों के परिणाम जारी कर दिए, जिनकी परीक्षा के दौरान बिजली कटौती के कारण समस्याएं आई थीं. ये परिणाम शाम 6 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए और छात्रों को ईमेल के जरिए भी व्यक्तिगत रूप से सूचित किया गया. इन छात्रों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है. यह वही छात्र हैं जिन्होंने 4 मई को हुई परीक्षा में तकनीकी परेशानियों की शिकायत की थी.
इसके अलावा जिन उम्मीदवार का रिजल्ट जारी किया गया है, वे सीधे इस लिंक https://neet.nta.nic.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं.
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में उठी थी आवाज
बिजली कटौती के कारण प्रभावित छात्र न्याय की उम्मीद लेकर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय पहुंचे थे. पहले एकल पीठ ने दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया था, लेकिन NTA की अपील पर खंडपीठ ने वह आदेश रद्द कर दिया और एजेंसी को सिर्फ परिणाम जारी करने का निर्देश दिया. परिणाम घोषित होने के बाद कई छात्रों और उनके अभिभावकों ने निराशा जताई. उनका कहना है कि मॉक टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद अंतिम अंक अपेक्षा से काफी कम आए हैं.
“मॉक टेस्ट में 600+ अंक, अब केवल 520!”
छात्रा तनिष्का गर्ग के पिता सचिन गर्ग ने बताया कि उसकी तैयारी मजबूत थी और मॉक टेस्ट में वह लगातार 600 से ज़्यादा अंक ला रही थी. लेकिन अब उसे सिर्फ 520 अंक मिले हैं, जो हमारी उम्मीद से लगभग 25% कम है. इसी तरह एक अन्य छात्र के पिता रितेश अग्रवाल ने भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ऐसे कई छात्र हैं जो एम्स जैसे शीर्ष संस्थानों में प्रवेश के योग्य थे, लेकिन अब उन्हें अपेक्षाकृत कम प्रतिष्ठित कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ सकता है.
अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे छात्र
इंदौर और उज्जैन के कई छात्र अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं. उनके वकील मृदुल भटनागर का कहना है कि छात्रों का मानना है कि परीक्षा के दौरान बिजली की समस्या ने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया और वे अब न्याय की मांग कर रहे हैं.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें