Last Updated:April 02, 2025, 16:42 IST
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने वक्फ बिल पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और कहा कि यह बिल जमीन हड़पने के लिए लाया गया है. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सावंत के बदलते रुख पर तंज कसा.

उद्धव गुट के सांसद संसद में लेकर आए नया नारा.
हाइलाइट्स
अरविंद सावंत ने वक्फ बिल पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए.सावंत ने कहा, बिल जमीन हड़पने के लिए लाया गया है.रिजिजू ने सावंत के बदलते रुख पर तंज कसा.शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हमें नफरत नहीं सद्भाव चाहिए. यह बिल इसलिए लाया गया क्योंकि आपको जमीन हड़पनी है. आपने नारा दिया बंटोगे तो कटोगे, लेकिन आज आपको सौगाते मोदी लेकर आना पड़ा. आप बांट रहे हो क्योंकि बांटोगे तो बचोगे. इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजिजू ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि जब ‘शिवसेना’ में थे तो अंदाज अलग था. हमें भी पसंद आता था, लेकिन आज…
अरविंद सावंत ने कहा, हमें लगता है कि जब आप विधेयक लाते हैं तो आपकी मंशा और कार्रवाई मेल नहीं खाती, क्योंकि हमने देखा कि गैर-हितधारकों को जेपीसी में लाया गया. हमारे सीएम ने सवाल उठाया है कि क्या शिवसेना (यूबीटी) हिंदुत्व के साथ खड़ी होगी. महाराष्ट्र में, हमने सौगात-ए-मोदी को होते देखा और अब सौगात-ए-बिल हो रहा है. क्या यह अल्पसंख्यकों के लिए अचानक प्यार है? नहीं, मुझे लगता है कि यह बिहार चुनावों को ध्यान में रखकर है.
मुसलमानों को उनकी ही संस्था में अल्पसंख्यक बना देगा
उद्धव गुट के सांसद ने कहा, वक्फ बोर्ड को मनोनीत किया जाएगा. यह लोकतांत्रिक चुनाव के खिलाफ होगा और बोर्ड में मुसलमानों की संख्या कम करके उन्हें अल्पसंख्यक बना देगा. आप इसे हमारे हिंदू मंदिर बोर्डों, ईसाई और सिख ट्रस्टों तक भी बढ़ा सकते हैं. हम (शिवसेना) इसकी अनुमति नहीं देंगे. अरविंद सावंत ने दावा किया कि देवस्थान बोर्ड की हजारों एकड़ जमीन बेची जा रही है।
रिजिजू का तंज- शिवसैनिक का अंदाज कैसे बदल गया
इसके बाद किरेन रिजिजू ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, अरविंद सावंत ने क्लीयर नहीं किया कि वे बिल का समर्थन कर रहे हैं या नहीं. लेकिन पहले अरविंद सावंत का शिवसेना के एमपी होकर बोलने का जो अंदाज था, वो क्यों बदल गया? आप इंसान बदल गए हो या फिर कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया इसलिए आपकी बातें बदल गई है? पहले तो बड़ा शिवसेना का एजेंडा लेकर अच्छा बोलते थे, हमें भी अच्छा लगता था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 02, 2025, 16:42 IST