बंगाल की खाड़ी से बिहार पहुंची आफत, पटना में मूसलाधार बारिश, दिल्ली में अलर्ट

4 hours ago

Last Updated:July 28, 2025, 07:56 IST

Monsoon Weather: जुलाई में काफी दिनों तक शांत रहने के बाद मानसून तेज हो गई है. बीते रात से बिहार के पटना और आसपास के राज्यों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश का अलर्ट है. वहीं, मुंबई म...और पढ़ें

बंगाल की खाड़ी से बिहार पहुंची आफत, पटना में मूसलाधार बारिश, दिल्ली में अलर्टजानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम.

Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ते हुए मध्य-प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, प्रयागराज, पटना, गिरीडिह (झारखंड) तक पहुंच चुका है. इसी वजह से बिहार में मूसलाधार बारिश हो रहा है. वहीं, पंजाब के ऊपर एक अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर के उत्तरी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश हो रही है. पूंछ जिला में तबाही वाली बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. सुरक्षा एजेंसी बचाव अभियान चला रही है. वहीं, मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी है.

जुलाई में काफी दिनों तक बारिश का सूखा खत्म होने संभावना है. रविवार देर रात से राजधानी पटना में लगातार बारिश हो रही है. ग्राउंड से मिले रिपोर्ट के अनुसार कुछ घंटे तेज बारिश होने के बाद शहर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. निचली इलाकों (गंगा के किनारे कॉलोनियों) में जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. भारी बारिश की स्थिति की वजह पटना जंक्शन पर भारी जरभराव की स्थिति बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सड़कों से लेकर घरों के अंदर तक बारिश का पानी घुस गया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि बिहार में अभी भी भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है.

दिल्ली में आज झमाझम

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार को कुछ हिस्सों में सुबह हल्की बारिश हुई. हालांकि, रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री के करीब बना रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को कई इलाकों में बारिश की संभावना है. स्काइमेट वेदर ने बताया कि दिल्ली में 28 और 29 जुलाई को मानसून की बारिश के लिए तैयार हो जाओ. निम्न दबाव क्षेत्र (एलपीए) दिल्ली के दक्षिण में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा. आईएमडी ने सोमवार को गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. बारिश की वजह से लोगों को भारी उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

हाई अलर्ट पर मुंबई

महाराष्ट्र में मानसून ने करवट बदल लिया है. मुंबई सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई, पालघर और ठाणे जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट‘ जारी किया है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले चार दिनों तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है. आपातकालीन टीमें वॉटर पंप्स और ड्रेनेज क्लीनिंग उपकरणों के साथ काम में लगी हैं ताकि जलभराव को हटाया जा सके.

केरल का हाल बुरा

मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो पश्चिम-मध्य अरब सागर और पूर्व-मध्य अरब सागर से 45 से 65 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही. साथ ही केरल वायनाड, कोझीकोड, त्रिशूर, एर्नाकुलम, पथानामथिट्टा और कोट्टायम जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया केरल के कई हिस्सों में शुक्रवार से जारी बारिश आज भी जारी रहने की संभावना है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

बंगाल की खाड़ी से बिहार पहुंची आफत, पटना में मूसलाधार बारिश, दिल्ली में अलर्ट

Read Full Article at Source