Last Updated:July 28, 2025, 11:53 IST
Begusarai News: बेगूसराय के एक स्कूल में उर्दू शिक्षक के उर्दू पढ़ाने की मांग ने विवाद खड़ा कर दिया है.टीचर ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों ने उन्हें उर्दू पढ़ाने से रोका, अपमानित किया और ध...और पढ़ें

हाइलाइट्स
उर्दू शिक्षक मोहम्मद आबिद को पढ़ाने से रोका, प्रिंसिपल पर अपमान और धमकी का आरोप. छात्रों और अभिभावकों ने DEO से शिकायत की, बच्चों को धमकाकर हस्ताक्षर करवाने का दावा. बेगूसराय DEO ने स्वयं जांच का वादा किया, लोगों को इंतजार कि मामले की जांच में क्या आता है.बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक स्कूल में अनोखा मामला सामने आया है जहां एक टीचर की शिकायत से शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. दरअसल, बेगूसराय के नावकोठी प्रखंड में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पहसारा बभन गामा में उर्दू पढ़ाने को लेकर छिड़ा विवाद अब नया रंग लेता जा रहा है. इस मामले में BPSC TRE-3 के माध्यम से चयनित उर्दू शिक्षक मोहम्मद आबिद ने स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आबिद का दावा है कि उनकी नियुक्ति 15 मई 2025 को उर्दू शिक्षक के रूप में हुई थी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें उर्दू पढ़ाने से रोका और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया.
टीचर आबिद के अनुसार, उन्होंने स्कूल के मुस्लिम बच्चों को उर्दू पढ़ाने की मांग की, लेकिन प्रिंसिपल ने अलग से उर्दू क्लास की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया. 27 जून 2025 को प्रिंसिपल ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जिसकी शिकायत आविद ने राज्यपाल, जिला मजिस्ट्रेट और शिक्षा विभाग से की. जवाब में जब शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल से शो-कॉज नोटिस मांगा तो प्रिंसिपल ने कथित तौर पर बच्चों को नाम काटने की धमकी देकर उनके खिलाफ हस्ताक्षर करवाए और विभिन्न स्थानों पर शिकायतें भेजीं. आबिद ने बताया कि वे आठ घंटे स्कूल में पढ़ाते हैं, लेकिन उन्हें उर्दू की कक्षा लेने की अनुमति नहीं दी गई.
उर्दू पढ़ाई का के मामले की जांच डीईओ कर रहे
इस मामले में स्कूल के मुस्लिम छात्रों और उनके अभिभावकों ने भी प्रिंसिपल के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) से शिकायत की. अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को धमकी देकर कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए, जबकि वे उर्दू पढ़ना चाहते हैं. DEO ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं जांच करने का आश्वासन दिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस मामले में मोहम्मद आबिद ने कहा है कि उनकी मांग केवल उर्दू पढ़ाने और निष्पक्ष जांच तक सीमित है. फिलहाल उर्दू पढ़ाई का यह मामला समय के साथ साथ गरमाता जा रहा है. अब DEO की जांच के नतीजे और संभावित कार्रवाई पर सबकी नजर है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Begusarai,Bihar