Last Updated:October 24, 2025, 05:41 IST
Weather Report: मौसम विभाग ने आज दक्षिणी बंगाल की खाड़ी चेन्नई के आसपास वाले हिस्से के पास साइक्लोन की स्थिति बनने का संभावना जताया है. वहीं, तामिलनाडु , केरल और कर्नाटक के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है. हालांकि, मौसम विभाग ने कुछ सुरक्षा के साथ बाहरी गतिविधि करने की सलाह दी है.
बंगाल की खाड़ी से चेतावनी है.Weather Latest Report: दिल्ली-एनसीआर में दीपावली के बाद स्थिति खराब हो गई. देश की राजधानी की हवा जहरीली हो गई है. हालांकि, इस बार एक्यूआई का स्तर पिछले सालों के मुकाबले काफी कम रहा रिकॉर्ड किया गया है. मगर, फिर भी दिल्ली की हवा काफी जहरीली बनी हुई है. इधर, मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है.
तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के कई जिलों में मूसलाधार बारिश को देखते हुए कई छोटे हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किए हैं. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन की जैसी स्थिति को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
रेड अलर्ट
मौसम विभाग में दक्षिण भारत में भारी बारिश को देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. आंध्र प्रदेश कर्नाटक तमिलनाडु के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. चेन्नई सहित कई महत्वपूर्ण शहरों के स्कूल कॉलेज को बंद कर दिए गए हैं. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका को देखते हुए मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी गई है.
साइक्लोनिक स्थिति की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में एक गहरे लो प्रेशर के साइक्लोनिक स्थिति में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकाल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के आसपास में इस मौसमी प्रणाली के डेवलप होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज केरल में मूसलाधार बारिश की संभावना जताया है. भारी बारिश को देखते हुए केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु केरल के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार यानी 24 अक्टूबर को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 25 और 26 अक्टूबर को गुजरात के कई हिस्सों जैसे कि सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात के कई हिस्सों में आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना जताया है.
दिल्ली की हवा अभी भी जहरीली
दिल्ली-एनसीआर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दिवाली के तीन दिन बात भी हवा जहरीली बनी हुई है. AQI का स्तर 300 के पार है, जो अति गंभीर माना जाता है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई स्तर 343 दर्ज किया गया है, जिसके आज भी सुधार होने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. दिल्ली-एनसीआर में धुंध की वजह से मौसम की स्थिति भी बदली है.
धुंध और धूल ने बढ़ाईं मुश्किलें
धुंध और धूल की परतों की वजह से दिल्ली में गर्मी के साथ-साथ उमस बढ़ गई है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने हवा की स्थिति गंभीर देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. बाहरी गतिविधियों के लिए लोगों को चश्मा और मास्क पहनने की सलाह दी गई है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 24, 2025, 05:41 IST

4 hours ago
