Last Updated:October 24, 2025, 08:56 IST
हिमाचल प्रदेश में शिमला, मंडी और कुल्लू में बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने 27 अक्टूबर से फिर मौसम बदलने और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. गुरुवार को रोहतांग और कुल्लू के जलोड़ी जोत में हल्की बर्फबारी देखने को मिली.
शिमला के रिज मैदान पर बारिश.शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाब बदल गया है. प्रदेश में गुरुवार को भारी बारिश ओलावृष्टि के अलावा, बर्फबारी भी देखने को मिली. गुरुवार दोपहर को मौसम अचानक बदला औऱ झमाझम बारिश हुई. इस दौरान शिमला, मंडी और कुल्लू के कई इलाकों में बड़े बड़े ओले भी गिरे. हालांकि, शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ है और धूप खिली हुई है, लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में मौसम बदलने के आसार जताए हुए हैं.
गुरुवार दोपहर को कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जच्छणी और छन्नीखोड़ क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से नालों में मलबा आ गया, अचानक आए फ्लैश फ्लड से सड़क पर पानी और मलबा भर गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा.कुल्लू की गड़सा घाटी में भी भारी ओलावृष्टि हुई और टमाटर, मिर्च, करेला सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसी तरह, मंडी जिले के सरकाघाट, धर्मपुर में ओलों के साथ बरसात देखने को मिली
मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल में 27 अक्तूबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. 27 अक्तूबर से प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि 24 से 26 अक्तबूर तक अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
हालांकि मौसम विभाग ने वीरवार को प्रदेश के कुछेक निचले इलाकों में बारिश और अत्यधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावनाना जताई थी.कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं शिमला में दिनभर धूप और छांव की आंख-मिचौली देखने को मिली.
मौसम विभाग शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 27 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके चलते ऊंचाई वाले इलाकों, जैसे लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
लाहौल में जीरो डिग्री के करीब पहुंचा पारा
बीते 24 घंटों में प्रदेश के मौसम की बात करें तो कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हुआ है. कुल्लू जिला के जोत में 6 मिली मीटर, कोठी में 3 मिली मीटर, कसोल में 2 मिली मीटर बारिश हुई और शिमला में भी कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश हुई. प्रदेश में तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों में लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियसर्ज किया गया और ऊना जिला सबसे गर्म रहा. ऊना में अधिकतम तापमान 33.5 सेल्सियस रहा. शिमला में अधिकतम ताममान 21.8 और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले सात दिनों के लिए कोई मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
October 24, 2025, 08:56 IST

13 hours ago
