बारिश, बाइक और फ्यूल टैंक...कैसे जिंदा जले 20 लोग, बर्निंग बस की दर्दनाक कहानी

13 hours ago

Last Updated:October 24, 2025, 09:25 IST

Kurnool Bus Fire Inside Story: आंध्र प्रदेश के कुरनूल के चिन्नातेकुर में कावेरी ट्रैवल्स की बस और बाइक की टक्कर से बस में आग लग गई. इसमें 20 लोग जिंदा जल गए. फिलहाल बस के चालक और सहायक हिरासत में हैं. चलिए जानते हैं कैसे यह बस हादसा हुआ.

बारिश, बाइक और फ्यूल टैंक...कैसे जिंदा जले 20 लोग, बर्निंग बस की दर्दनाक कहानीआंध्र प्रदेश के कुरनूल में चलती बस में लगी आग, कई यात्रियों की मौत

Kurnool Bus Fire Inside Story: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बर्निंग बस ने सबको झकझोर दिया है. बाइक से टक्कर के बाद बस आग का गोल बन गई. देखते ही देखते कम से कम 20 लोग जिंदा जलकर मर गए. यह हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार तड़के हुआ. रात के वक्त हुए इस हादसे से चीख-पुकार मच गई. हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की इस बस में 40 पैसेंजर्स सवार थे. अब सवाल है कि आखिर बाइक से टक्कर के बाद बस कैसे आग का गोला बन गई. आखिर आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के निकट अंधेरी रात में क्या हुआ? चलिए जानते हैं.

प्रारंभिक सूचना के अनुसार, हैदराबाद जा रही बस में हादसे के दौरान करीब 40 लोग सवार थे. इसमें कहा गया है कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गयी और इसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गई. पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

कुरनूल बस हादसे की कहानी

दरअसल, कुरनूल बस हादसे की असली वजह एक बाइकर निकला. जी हां, बाइकर भी बस के रास्ते ही जा रहा था. उस समय तेज बारिश हो रही थी. सड़क पर टायर फिसलने की स्थिति बन गई थी. बावजूद इसके कुरनूल का बाइकर शिवशंकर अपनी बाइक तेज चला रहा था. वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया. आखिरकार बाइक फिसल गई और बस के आगे के पहियों के नीचे आ गई. बाइक, बाइकर के साथ बस के नीचे चली गई. बाइक अब सीधे जाकर बस के डीजल टैंकल से टकरा गई. इस कारण ही बस में भयंकर आग लग गई. बाइकर बस के नीचे ही मर गया, मगर आग की लपटों ने बस को अपनी चपेट में ले लिया.

बर्निंग बस और मौत का मातम

यह हादसा सुबह 3.30 बजे हुआ. बस संख्या DD01N 9490 थी. जैसे ही बस में आग लगी ड्राइवर ने अचानक बस को सड़क पर ब्रेक लगाकर बगल में सो रहे सहायक ड्राइवर को जगाया. दोनों ने इसे छोटी सी आग समझकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे बुझा नहीं पाए. यह जानते हुए कि यह एक बड़ी आग है, वे बस से कूदकर बाहर निकल आए, लेकिन उन्होंने यात्रियों को सचेत नहीं किया. यही उनकी सबसे बड़ी भूल थी. चूंकि यात्री सो रहे थे, इसलिए उन्हें कुछ पता नहीं चला. आग पहले ही बस के दरवाजे और ड्राइवर की सीट तक फैल चुकी थी. चूंकि यह एक वोल्वो बस और एक एसी बस थी, इसलिए सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद थे. इसलिए यात्रियों को समझ नहीं आया कि उन्हें कैसे तोड़ा जाए. बस का आधा हिस्सा पहले ही जल चुका था. धुआं फैल रहा था.

कुछ लोग बच पाए, मगर कुछ क्यों नहीं

इसी बीच एक व्यक्ति ने जबरदस्ती आपातकालीन खिड़की का दरवाज़ा तोड़ दिया. वह नीचे कूद गया. तुरंत ही, 11 अन्य लोग भी नीचे कूद गए. सभी को मामूली चोटें आईं. बाकी लोग बच नहीं पाए. वे बस के पिछले हिस्से में ही रहे. इस बीच आग पूरी बस में फैल गई. वे चिखते-चिल्लाते हुए बस के अंदर ही रहे.. और उनकी मौत हो गई. जैसे ही दमकल विभाग को मामले की जानकारी मिली.. वे तीन दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे. उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की.. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. यह सब उस बाइक सवार की वजह से हुआ. यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि वह बस के पहियों के बीच फंस गया. सब कुछ इतनी जल्दी हुआ. अब तक 20 लोगों की मौत की खबर है. पुलिस शवों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. चालक और सहायक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 24, 2025, 09:23 IST

homenation

बारिश, बाइक और फ्यूल टैंक...कैसे जिंदा जले 20 लोग, बर्निंग बस की दर्दनाक कहानी

Read Full Article at Source